कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को बनाने में हुई तमाम लेट लतीफी और लापरवाही अब दूर हो चुकी है. टर्मिनल के निर्माण में लंबे समय तक एनओसी और रोड की बाधा भी अब दूर हो गई है. मौजूदा समय में साइट पर 500 मजदूर दो शिफ्ट मेंं काम कर रहे हैं. ऐसे में टर्मिनल का निर्माण तो अगस्त में पूरा होने की संभावना है


कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को बनाने में हुई तमाम लेट लतीफी और लापरवाही अब दूर हो चुकी है। टर्मिनल के निर्माण में लंबे समय तक एनओसी और रोड की बाधा भी अब दूर हो गई है। मौजूदा समय में साइट पर 500 मजदूर दो शिफ्ट मेंं काम कर रहे हैं। ऐसे में टर्मिनल का निर्माण तो अगस्त में पूरा होने की संभावना है,लेकिन यहां तक प्लेन और वाहनों दोनों को पहुंचाने के लिए टैक्सीवे और हाईवे से टर्मिनल को जोडऩे वाली रोड बनने में अभी वक्त लगेगा। अच्छी बात यह है कि इन दोनों पर भी काम अब शुरू हो गया है।

फिनिशिंग का काम तेज
6000 स्क्वॉयर मीटर एरिया के नए टर्मिनल का निर्माण ने तेजी पकड़ ली है। ज्यादातर सिविल वर्क अब लगभग पूरा होने को है और नए टर्मिनल का स्ट्रक्चर दिखने लगा है। यूपीआरएनएनएल की ओर से साइट पर 500 मजदूर लगाए गए हैं। इसके साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग के एयरकंडीशनिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कामों को भी किया जा रहा है। एक से डेढ़ हफ्ते में टर्मिनल का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शुरू हो जाएगा। पार्किंग एरिया भी लगभग तैयार गया है।
--------------
-6000 वर्म मीटर एरिया में नए टर्मिनल का निर्माण
- 500 से ज्यादा मजदूर इस समय साइट पर लगे
- 130 दिन का वक्त लगेगा टैक्सीवे निर्माण में
-10 दिन में चालू हो जाएगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

रनवे से कनेक्ट होगा
पीआरएनएनएल के एक अधिकारी बताते हैं कि अगस्त में ही टर्मिनल बिल्डिंग को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा इसी हफ्ते से टैक्सी लिंक का काम भी शुरू हो जाएगा। यूपीआरएनएनएल की ओर से पहले ही जानकारी दी गई कि टैक्सी वे के निर्माण को पूरा करने में 130 दिन का वक्त लग सकता है। इसके बाद रनवे से टर्मिनल कनेक्ट हो जाएगा। जहां से फ्लाइट सीधे टर्मिनल तक जा जाएगी।

800 मीटर तक ही काम
एयरपोर्ट टर्मिनल को हाईवे से जोडऩे के लिए 2.4 किमी लंबी चार लेन की रोड बनाने का काम भी चल रहा है। हालांकि अभी तक 800 मीटर तक ही गिट्टी डाली गई है। इसके आगे अभी काफी काम होना बाकी है। मालूम हो कि सडक़ बनाने का काम पीडब्लूडी कर रहा है।

---------------
इन दोनों पर अब काम शुरू-
टैक्सी लिंक-
403 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा
----------
टर्मिनल से हाईवे लिंक करने को फोर लेन रोड
2.4 किमी लंबी
35 मीटर चौड़ी
4 लेन रोड, 8.50 मीटर दोनों तरफ चौड़ाई
5 मीटर ग्रीन बेल्ट
---------------
एयरपोर्ट प्रोजेक्ट एक नजर में।
106 करोड़ रुपए लागत
50 एकड़ में टर्मिनल कैंपस
6000 स्क्वॉयर मीटर का टर्मिनल
-----------------

Posted By: Inextlive