-आईआईटी से मोतीझील के बीच दौड़ेगी तीन कोच की मेट्रो, एक बार में 500 से 1000 तक पैसेंजर कर सकेंगे सफर

-शुरूआत में कानपुर मेट्रो को मिलेंगे 117 स्टैंडर्ड गेज मेट्रो कार, टेंडर प्रॉसेस के बाद कंपनी भी हो चुकी है फाइनल

-----------

KANPUR: अगले वर्ष नवंबर से आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की कोशिशों में जोर-शोर से यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर लगे हुए हैं। शुरुआत में तीन कोच (कार) की मेट्रो आईआईटी से मोतीझील के बीच दौड़ेगी। बाद में इनकी संख्या दोगुनी तक हो जाएगी। ये मेट्रो कार बॉम्बार्डियर कम्पनी के होंगे। एक बार मेट्रो में 500 से लेकर एक हजार तक पैसेंजर सफर कर सकेंगे।

---

117 मेट्रो कार

कानपुर में आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से मोतीझील के बीच दो रूट पर मेट्रो चलनी है। लेकिन पहले राउंड में आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो दौड़ेगी। इस एलीवेटेड सेक्शन के लिए तेजी से काम चल रहा है। पिलर बनाने के साथ उन पर टी व यू गर्डर भी रखे जा रहे है। आईआईटी, कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन का काम चल रहा है। वहीं इस प्रोजेक्ट में सॉफ्टलोन का मामला भी फाइनल हो चुका है। शायद यही वजह से यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर्स नवंबर,2021 में आईआईटी में मोतीझील के बीच मेट्रो के ट्रायल रन का दावा कर रहे हैं।

कंपनी को टेंडर अवार्ड

इसी कड़ी में उन्होंने कानपुर और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 201 स्टैंडर्ड गेज कार खरीदने के लिए टेंडर किए थे। इनमें से 117 मेट्रो कार कानपुर के लिए हैं। टेंडर प्रॉसेज के बाद कम्पनी फाइनल हो चुकी है। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के डायरेक्टर रोलिंग स्टॉक एंड सिस्टम एके गर्ग के मुताबिक मेसर्स बॉम्बर्डियर ट्रांसपोर्टेशन इंडिया प्रा.लि। व मेसर्स बॉम्बर्डियर ट्रांसपोर्टेशन जीएसबीएच की कंर्सोटियम को टेंडर अवार्ड हुए हैं।

एक हजार पैसेंजर

यूपीएमआरसी के आफिसर्स के मुताबिक बॉम्बर्डियर के कोच देश में नहीं विदेशो में चल रही मेट्रो में यूज हो रहे हैं। कानपुर में शुरुआत में आईआईटी से मोतीझील के बीच तीन कोच की मेट्रो चलेगी। तीन कोच में नॉर्मल सिचुएशन में एकबार में 500 के लगभग पैसेंजर सफर कर सकेंगे। वहीं अधिक भीड होने पर एक हजार तक पैसेंजर सफर कर सकेंगे।

--------

पैसेंजर कैपेसिटी

ड्राइविंग ट्रेलर कार

कैपेसिटी--नॉर्मल-- क्रश--डेंस क्रश

सीटेड-- 43-- 43--43

स्टैंडिंग-- 102--204-- 273

टोटल-- 145-- 247-- 316

ट्रेलर कार

कैपेसिटी-- नॉर्मल--क्रश-- डेंस क्रश

सीटेड-- 50- 50- 50

स्टैंिडग--110--220-- 293

टोटल-- 160--270- 343

Posted By: Inextlive