22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूत के लिए ज्वैलरी मार्केट ने स्पेशल तैयार की है. हिंदू रीति-रिवाजों और परम्परा के मुताबिक इस दिन सोना चांदी वाहन मकान दुकान फ्लैट प्लॉट आदि की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा फोकस ज्वैलरी पर होता है. कस्टमर्स ने यूनिक डिजाइन की ज्वैलरी की बुकिंग शुरू कर दी है. ज्वैलर्स ने भी लाइट वेट और हैवी वेट ज्वैलरी की बहुत सी डिजाइंस तैयारी की हैं. लेकिन इस बार का सबसे खास अट्रैक्शन है टेंपल ज्वैलरी. सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीय का लेकर क्या तैयारियां हैं और कस्टमर्स के लिए क्या खास है आप भी जानिए.

कानपुर (ब्यूरो) बिरहाना रोड स्थित काशी ज्वैलर्स के मुताबिक इस अक्षय तृतीया में सबसे ज्यादा टेंपल ज्वेलरी पंसद की जा रही है। यह ज्वेलरी एक विशेष तरह से डिजाइन की जा रही है। इसमें कुबेर, राधा कृष्ण से लेकर अन्य कई भगवान को दर्शाया गया है। इसलिए अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इन ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है। सबसे ज्यादा टेंपल ज्वेलरी के अलावा लाइट वेट की यूनिक डिजाइन को पंसद किया जा रहा है।

रंग बिरंगी गोल्ड ज्वैलरी
मार्केट में लाइटवेट से लेकर हैवी डिजाइन की ज्वेलरी आई है। लोगों की डिमांंड को देखते हुए इस बार &रोज ज्वेलरी&य का भी क्रेज है। इस ज्वैलरी में गुलाब के फूलों के अलग-अलग रंगों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें सोने को फूल के रंगों में उकेरा गया है। जिसमें व्हाइट गोल्ड, पिंक, गोल्ड, रेड गोल्ड समेत अन्य कई कलर में ज्वेलरी डिजाइन की गई है।

बढ़ रही कस्टमर्स की संख्या
दो साल पहले सोने के भाव लगभग 42 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था, चांदी 38 हजार रुपए किलो के आसपास थी। अब सोना 59 हजार रुपये पहुंच गया है, जो कस्टमर्स पहले 50 ग्राम सोने के जेवर खरीदना चाहते थे, उनका बजट कुछ हद तक कम जरूर हुआ है, लेकिन सोना खरीदने वालों में अब लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि इंवेस्टमेंट का आज भी यह सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है।

अक्षय तृतीया का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं। इस तिथि को आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका फल अक्षय रहता है। उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है। सोना, चांदी, आभूषण या प्रॉपर्टी को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप मानते हैं।
ज्वेलरी खरीदते समय सावधानियां
- क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें
- हमेशा हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरींदें
- विश्वसनीय ज्वैलर्स के यहां से खरीददारी करें
- अपने शहर में सोने का रेट पता करें
-ध्यान रखें, 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते
-मेकिंग चार्जेस पर मोल-भाव कर सकते हैं

कोट
अक्षय तृतीया के लिए कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए यूनिक और लाइट वेट वाली बहुत सारी ज्वैलरी डिजाइन की है, इनमें टेंपल ज्वेलरी, रिंग, नोज रिंग, नेकलेस, लॉकेट आदि शामिल है। सरप्राइज ऑफर भी हैं।
सैयद मोहम्मद अतहर, मुख्य प्रबंधक काशी ज्वेलर्स

क्या बोले ज्वेलर्स
ज्वेलरी में कलर कॉम्बिनेशन, डिजाइन थीम, प्रेजेंटेशन, फ्रेमिंग, कस्टम ज्वेलरी आदि की डिजाइन लोगों को खूब पंसद आती है। यहां पर डिजाइनों की बहुत सारी वैरायटी मौजूद है। साथ ही कस्टमर्स के लिए कई सारे ऑफर भी हैं।
दीपा अग्रवाल, सोना चांदीस ज्वेलर्स, बिरहाना रोड

अक्षय तृतीया के लिए ज्वैलरी मार्केट तैयार है। नया कलेक्शन भी आया है। कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट और हैवी वेट की कई सारी ज्वेलरी डिजाइन की गई हैं।
अनुराग अग्रवाल, बाजीनाथ रामकिशोर ज्वैलर्स, स्वरूप नगर

अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने में इन्वेस्ट करते हैं। लोग ज्वेलरी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसमें क्वाइन से लेकर हैवी वेट के कंगन और चेन तक की डिमांड है।
विवेक गुप्ता, लाला पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, बिरहाना रोड

Posted By: Inextlive