जाजमऊ स्थित टेनरियों से निकलने वाले दूषित पानी को साफ करने के लिए सुपर टेनरी मे टेलो प्लांट लगाया गया है. शनिवार को नेशनल क्लीन गंगा मिशन एनएमसीजी के डायरेक्टर अशोक कुमार ने इसका इनॉग्रेशन किया. उन्होंने कहा कि प्लांट को लगाने से टेनरी से निकलने वाले दूषित अपशिष्ट को पहले की अपेक्षा ज्यादा साफ किया जा सकता है. इस वक्त सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के अधिक से अधिक प्रयास किये जा रहे है. साथ ही निर्माणाधीन सीईटीपी प्लांट के बारे में जानकारी दी.


कानपुर (ब्यूरो) सोलिडैरीरिडाड के जीएम थीर जैदी ने कहा कि इस प्लांट को लगाने का कार्य अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ द्वारा किया जा रहा है। जो राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के साथ मिलकर उन्नाव लेदर क्लस्टर में पॉल्यूशन को कम करने का काम कर रहा है। पॉल्यूशन को कम करने के लिए यह टेलो प्लांट लगाया गया है। टेनरी से निकलने वाले दूषित अपशिष्ट को शोधित करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे गंगा में गिरने वाले दूषित पानी संबंधित समस्या को दूर किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट में नीदरलैंड सरकार भारत सरकार का सहयोग कर रही है। इस मौके पर एलिस वेगो, मुख्तारुल अमीन, जावेद इकबाल, इफ्तिखार अमीन असद ईराकी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive