- एग्जिक्यूटिव क्लास में 56 सीट तो चेयरकार में बढ़ेंगी 78 सीट

- 25 से 28 मार्च तक दो एक्स्ट्रा कोच लगेंगे, 20 से ऊपर गई वेटिंग

KANPUR। होली के त्योहार की वजह से तेजस एक्सप्रेस 25 से 28 मार्च तक पूरी फुल हो चुकी है। हालात यह है कि मंडे की दिन ही तेजस एक्सप्रेस की होली के दौरान की तारीखों में लंबी वेटिंग चल रही है। पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में 25 से 28 मार्च तक एक एग्जिक्यूटिव व एक चेयरकार का एक्स्ट्रा कोच लगाने की प्लानिंग बनाई है। जिससे वेटिंग टिकट कराने वाले पैसेंजर्स को इन कोच में सीट रिजर्व हो सके।

134 सीट बढेंगी

आईआरसीटीसी आफिसर्स के मुताबिक चार दिनों के लिए एग्जिक्यूटिव व चेयरकार के एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाए जाने से ट्रेन में टोटल 134़़ सीट बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि तेजस एक्सप्रेस के एक चेयरकार कोच में 78 सीट होती है। वहीं एग्जिक्यूटिव कोच में टोटल 56 सीट होती है। तेजस एक्सप्रेस में दो एक्स्ट्रा कोच बढ़ जाने से इसमें जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को काफी रिलीफ मिलेगी।

एक नजर में

12 चेयरकार कोच वर्तमान में लगे

2 एग्जिक्यूटिव कोच वर्तमान में लगे

1 एक्स्ट्रा कोच चेयरकार का लगेगा

1 एक्स्ट्रा कोच एग्जिक्यूटिव का लगेगा

1 चेयरकार में 78 सीट होती है

1 एग्जिक्यूटिव कोच में 56 सीट होती है

- 936 टोटल सीट चेयरकार कोच में

- 112 टोटल सीट एग्जिक्यूटिव कोच में

- 1014 सीट हो जाएंगी कोच बढ़ने के बाद चेयरकार में

- 168 टोटल सीट हो जाएंगी कोच बढ़ने के बाद एग्जिक्यूटिव क्लास में

Posted By: Inextlive