लखनऊ से वाया कानपुर दिल्ली चलने वाली देश की पहली कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस मंडे को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से कानपुर पहुंची. आईआरसीटीसी की पॉलिसी के तहत ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट होने पर पैसेंजर्स को हरजाना दिया जाता है. ट्रेन एक घंटा ट्रेन लेट होने पर 100 रुपए व दो घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपए रिफंड दिया जाता है.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 03 May 2022 11:57 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) मंडे को ट्रेन तीन घंटे लेट होने की वजह से ट्रेन में सफर करने वाले 465 पैसेंजर्स को रिफंड दिया जाएगा। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक पैसेंजर्स को रिफंड पाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिफंड क्लेम करना होगा। जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर उनके बैंक एकाउंट में निर्धारित पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
Posted By: Inextlive