शहर में आवारा जानवर रोजाना लोगों की जान ले रहे हैं और जिम्मेदार विभाग व अधिकारी बैठकर तमाशा देख रहे हैं. हर चौराहा सडक़ गली में इनका आंतक है. संडे शाम एक बार फिर सडक़ पर दो सांड़ों की लड़ाई में एक किशोर की जान चली गई.

कानपुर (ब्यूरो)शहर में आवारा जानवर रोजाना लोगों की जान ले रहे हैं और जिम्मेदार विभाग व अधिकारी बैठकर तमाशा देख रहे हैं। हर चौराहा, सडक़ गली में इनका आंतक है। संडे शाम एक बार फिर सडक़ पर दो सांड़ों की लड़ाई में एक किशोर की जान चली गई। साइकिल से जा रहे किशोर को सांड़ ने इस कदर टक्कर मारी कि खून से लथपथ होकर वह तड़पने लगा। परिजन खून से लथपथ किशोर को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जहां सिर में आई गंभीर चोट मौत की वजह बताई गई।

परिवार में मचा कोहराम
बर्रा विश्व बैैंक निवासी राकेश कुमार मिश्र प्राइवेट नौकरी करते हैैं। परिवार में पत्नी अनुपम, बड़ा बेटा कृष और छोटा बेटा 16 साल का राज मिश्र थे। संडे देर शाम राज साइकिल से सब्जी लेने बाजार जा रहा था। इसी दौरान दो सांड़ लड़ रहे थे। एक सांड़ ने दूसरे को दौड़ाया इस दौरान सांड़ राज को जोरदार टक्कर मारते हुए भागा। टक्कर से राज साइकिल से गिरकर तड़पने लगा। सूचना पर पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ राज सडक़ पर पड़ा हुआ था। परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान राज की मौत हो गई। राज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

आवारा जानवरों ने कब-कब ली जान
- 26 जुलाई 2023 को बादशाहीनाका में वृद्धा को सांड ने पटका, मौत।
- 29 अप्रैल 2023 को काकादेव में विमल सांड़ की चपेट में आए, मौत।
- बंबा रोड गुमटी में बीटेक स्टूडेंट शुभम को साड़ ने पटककर मार डाला
- नौबस्ता में फ्रीडम फाइटर की ली जान।
- कैनाल पटरी में एक व्यक्ति को साड़ ने मार डाला।
- फूलबाग में सब्जी विक्रेता को पटककर मार डाला।


एक मंथ के लिए चलाया गया स्पेशल ड्राइव
नगर निगम ने स्ट्रे एनिमल्स के लिए एक नवंबर से एक दिसंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाई। जिसमें एक हजार सौ से ज्यादा स्ट्रे एनिमल्स को कैटल कैचिंग दस्ते ने पकड़ा। इसके लिए कैटल कैचिंग दस्ते की चार अलग अलग टीम लगाई गई थी। टीम ने एक मंथ में 1030 स्ट्रे एनिमल्स को पकड़ा। जिसमें इनमें 800 सांड़ और 230 गाय शामिल हैं। दो लाख से भी ज्यादा की रकम जुर्माने के रुप में वसूल की गई। इस स्पेशल ड्राइव के अलावा भी नगर निगम ने स्ट्रे एनिमल्स के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। जिसमें लगातार कंप्लेन भी मिल रही है।

दिसंबर में पकड़े गए सबसे ज्यादा पशु
सितंबर में नगर निगम ने कुल 839 पशुओं को पकड़ा था, जिनमें 379 सांड़ और 460 गायें थीं। उनसे पेनाल्टी के रूप में 2,49,300 रुपये जुर्माना वसूला गया। अक्टूबर में कैटिल कैचिंग दस्ते ने अभियान चलाकर 574 पशुओं को पकड़ा था, जिनमें 175 गाय, 390 सांड़ थे। अक्टूबर में 1,33,550 रुपया का जुर्माना भी वसूला गया। एक नवंबर से 30 दिसंबर तक 1030 गौवंश पकड़े जिसमें 230 गाय व 800 साड़ को गौशाला भेजा।

Posted By: Inextlive