बिधनू में बीती 24 फरवरी को शंभुआ आरओबी के पास बड़े भाई के साथ उन्नाव जा रही हमीरपुर की किशोरी से ट्रक चालक ने केबिन में रेप की वारदात को अंजाम दिया. हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की किशोरी के मुताबिक उसकी मां उन्नाव स्थित एक ईंट भ_े में रहकर मजदूरी करती है. पिता दिव्यांग है. बीती 24 फरवरी की शाम वह बड़े भाई के साथ मां के पास उन्नाव जा रही थी.


कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू में बीती 24 फरवरी को शंभुआ आरओबी के पास बड़े भाई के साथ उन्नाव जा रही हमीरपुर की किशोरी से ट्रक चालक ने केबिन में रेप की वारदात को अंजाम दिया। हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की किशोरी के मुताबिक उसकी मां उन्नाव स्थित एक ईंट भ_े में रहकर मजदूरी करती है। पिता दिव्यांग है। बीती 24 फरवरी की शाम वह बड़े भाई के साथ मां के पास उन्नाव जा रही थी। पड़ोसी गांव का 25 साल का चालक पिंटू मिल गया। जिसने उन्नाव जाने की बात कहकर ट्रक में दोनों को बैठा लिया। भाई के टॉयलेट जाने पर दिया वारदात कोअंजाम
बिधनू शंभुआ आरओबी के पास उसका भाई ट्रक से उतरकर खेत की ओर शौच के लिए चला गया। इस दैरान पिंटू ने क्लीनर से ट्रक के केबिन के दरवाजे बंद करवा दिए। जिसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। शोर मचाने पर शौच से लौटे भाई के विरोध पर पिंटू ने क्लीनर के साथ दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए शांत करा दिया। रात होने के चलते दोनों ट्रक में चुपचाप बैठे रहे। आरोपियों ने उन्नाव स्थित ईंट भट्टे के पास दोनों को उतार दिया और लखनऊ की तरफ चले गए। घटना के दूसरे दिन पीडि़ता पिता, मां और भाई के साथ कुरारा थाने पहुंची। जहां से उसे बिधनू के लिए भेज दिया गया। बिधनू पहुंचने पर पुलिस ने फिर से उसे कुरारा भेज दिया।

दोनों थानों के चक्कर लगाकर थक चुकी पीडि़ता ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद बुधवार को बिधनू पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह ने बताया कि पीडि़ता पहली बार ही बिधनू थाने पहुंची है। जिसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive