टीनएजर गैंग ने की कारोबारी के बेटे की कार पर फायरिंग
कानपुर (ब्यूरो) बिठूर थाना क्षेत्र के गंगा बैराज हाईवे मोहन पुरवा गांव के पास गुरुवार देर रात इस्कॉन मंदिर को जाने वाली सड़क के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने शहर के कारोबारी के बेटे सिविल लाइन्स कानपुर निवासी पीयूष अग्रवाल की कार रोकने की कोशिश की। ना रोकने पर बदमाशों ने कार पर फायरिंग व पथराव कर दिया। हमले में कार में कारोबारी का बेटा व उसके दोस्त बाल बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिठूर थाने की जीप पर भी बदमाशो ने भी पथराव कर दिया। बिठूर पुलिस ने कारोबारी के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया बिठूर पुलिस ने पूछताछ के लिए कटरी क्षेत्र के चार आरोपी गिरफ्तार किए है।
पार्टी से वापस आ रहे थे
सिविल लाइन्स कानपुर निवासी प्रनित अग्रवाल ने बिठूर थाने में तहरीर दी कि गुरुवार को उनके बड़े भाई राजकुमार अग्रवाल ने एनआरआई सिटी नवाबगंज में एक पार्टी रखी थी। जिसमें शामिल होने के लिए उनका बेटा लठ्ठे वाली कोठी सिविल लाइन्स निवासी प्रनित अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ गया था। पार्टी में शामिल होने के बाद रात करीब 12:45 बजे प्रनित अपने दोस्तों के साथ कार से वापस घर जा रहा था। तभी मंधना गंगा बैराज हाईवे इस्कान मंदिर मोड़ के नजदीक पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार का रास्ता रोक लिया और गाड़ी रोकने को कहा। कार न रोकने पर बदमाशों ने कार पर फायरिंग व पथराव कर दिया। फायरिंग में बुलेट कार के बोनट पर लगी।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े आरोपी
हाइवे पर आगे जाकर बेटे ने पिता पीयूष को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर पीयूष ने डीसीपी वेस्ट को घटना की सूचना दी। इसके बाद बिठूर, नवाबगंज और कोहना थाने के फोर्स के साथ एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला भी पहुंचे। कार्यवाहक थाना प्रभारी सन्तोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में चार आरोपी सुभाष गौतम, चचेरा भाई अमित गौतम, हरिओम निषाद और हाई स्कूल का छात्र सौरभ निषाद निवासी शिवदीन पुरवा से पूछताछ चल रही है।
कमिश्नरेट और आउटर में कर रहे वारदात
टीनएजर गैैंग के शातिर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं। पनकी में पकड़े गए टीनएजर गैैंग के शातिरों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कही थी। मजे की बात ये है कि पुलिस इस गैैंग की तह तक न जाकर सतह पर ही खत्म कर रही है। जबकि पूरे कमिश्नरेट और आउटर में ये लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं।
-----------------------------
'' देर रात कारोबारी के बेटे पर फायरिंग के मामले में तीन नाबालिग और एक व्यस्क को अरेस्ट किया है, जल्द ही पूरे गैैंग का पता लगाया जाएगा.ÓÓ
बीबीटीजीएस मूर्थि, डीसीपी वेस्ट