टेक्नोलॉजी पार्क में 20 साल रह सकेंगी कंपनियां
- आईआईटी के टेक्नोलॉजी पार्क में 7 कंपनियां खोल चुकी हैं ऑफिस, आरएंडी में टेक्निकल सपोर्ट व सॉल्यूयशन देंगे आईआईटी के एक्सपर्ट्स
KANPUR: आईआईटी में 100 करोड़ से डेवलप किए जा रहे टेक्नोलॉजी पार्क में कोर रिसर्च पर फोकस रहेगा। यहां नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां अपना रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट वर्क आईआईटी के एक्सपर्ट की मदद से आगे बढ़ाएंगी। कई कंपनियां यहां डेरा जमा चुकी है। माइक्रोसाफ्ट इंडिया भी कैंपस में अपना ऑफिस खोलने की तैयारी कर रही है। कैंपस में अभी कंपनियां तीन साल के लिए आई हैं लेकिन वह 20 साल तक यहां रह सकती हैं। नवंबर लास्ट तक 12 कंपनियांटेक्नोलॉजी पार्क के इंचार्ज प्रो। डॉ। अविनाश अग्रवाल ने बताया कि पार्क की बिल्डिंग जल्द तैयार हो जाएगी। अभी दूसरी बिल्डिंग में काम किया जा रहा है। अभी तक टेक्नोपार्क में 6 कंपनियां आ चुकी हैं। महीने के लास्ट तक 5 और कंपनियां अपना ऑफिस कैंपस में खोल देंगी। पार्क में आईटी सेक्टर की कंपनियों को लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 30 नवंबर को बंगलुरू में आईआईटी का डायमंड जुबली सेलीब्रेशन प्रोग्राम कंडक्ट कराया जा रहा है जिसमें आईटी कंपनियों को इनवाइट किया जाएगा।