पेशेंट के आपरेशन के दौरान डाक्टरों के साथ ऑपरेशन थिएटर ओटी में अहम भूमिका निभाने वाले टेक्नीशियनों को विशेषज्ञों की वर्कशाप में प्रशिक्षित किया जाएगा. जल्द ही प्रदेश के पैरा मेडिकल स्टूडेंट््स को विशेषज्ञों की वर्कशाप में आपरेशन की बारीकियों के साथ नई तकनीक से रूबरू कराया जाएगा. उप्र में पैरा मेडिकल कोर्स में बदलाव किया जा रहा है.

कानपुर(ब्यूरो)। पेशेंट के आपरेशन के दौरान डाक्टरों के साथ ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में अहम भूमिका निभाने वाले टेक्नीशियनों को विशेषज्ञों की वर्कशाप में प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्द ही प्रदेश के पैरा मेडिकल स्टूडेंट््स को विशेषज्ञों की वर्कशाप में आपरेशन की बारीकियों के साथ नई तकनीक से रूबरू कराया जाएगा। उप्र में पैरा मेडिकल कोर्स में बदलाव किया जा रहा है। पूरे प्रदेश से नौ विशेषज्ञों को अलग-अलग विधा में प्रशिक्षण देने के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज को ओटी टेक्नीशियन तथा कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के कार्डियक टेक्नीशियन तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जरूरत के हिसाब से कई योजनाएं
पिछले दिनों प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की ओर से वर्चुअल बैठक कर पैरा मेडिकल कोर्स में जरूरत के हिसाब से कई योजनाएं बनाई गईं। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो। संजय काला ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ जीएसवीएम मेडिकल कालेज टेक्नीशियन को प्रशिक्षित करने की दिशा में भी बढ़ रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज को ओटी टेक्नीशियन कोर्स की जिम्मेदारी मिली है। वहीं,

इनको मिली प्रशिक्षण की जिम्मेदारी
- ओटी टेक्नीशियनों को जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो। संजय काला
- कार्डियक टेक्नीशियन को कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्ण
- आगरा मेडिकल कालेज को डीएमएलटी और फार्मेसी
- गोरखपुर को रेडियोग्राफी टेक्निीशियन
- झांसी को डायलिसिस टेक्निशियन
- इटावा को फिजियोथेरेपी टेक्निीशियन
- प्रयागराज को आप्टोमेट्री टेक्निीशियन
- मेरठ को इमरजेंसी और ट्रामा टेक्नीशियन

हाईलाइट्स
- प्रदेश के पैरा मेडिकल स्टूडेंट््स को विशेषज्ञों की वर्कशाप में आपरेशन की बारीकियों के साथ नई तकनीक से रूबरू कराया जाएगा
- उप्र में पैरा मेडिकल कोर्स में बदलाव किया जा रहा है, पूरे प्रदेश से नौ विशेषज्ञों को अलग-अलग विधा में प्रशिक्षण देने के लिए चिन्हित किया गया है।

Posted By: Inextlive