-हाउस टैक्स जमा करने के लिए रेवेन्यू इंस्पेक्टर्स को दी गई एम-पॉश मशीन नहीं शो कर रही सही रिकॉर्ड

-जोन-2 में एक मशीन से 12 लोगों के हाउस टैक्स जमा किए गए, रिकॉर्ड में पर्ची सिर्फ 11 की ही निकली

---------------

KANPUR: लोग बिना लाइन लगाए घर बैठे ही अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें इसके लिए नगर निगम ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की थी। नगर निगम ने सभी 110 वार्डो में एम-पॉश मशीन की सुविधा भी दी थी। लेकिन इस सुविधा में अब टेक्निकल प्रॉब्लम्स आने लगी हैं, इसकी वजह से नगर निगम को तो नहीं बल्कि जमा करने वाले को नुकसान उठाना पड़ सकता है। एम-पॉश मशीन को लेकर एक गंभीर समस्या सामने आई है। कर अधीक्षक जोन-2 ने इस मामले में शिकायत कर बताया है कि मशीन बिलिंग के मुताबिक रिकॉर्ड शो नहीं कर रही है। इस गंभीर प्रॉब्लम को लेकर चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर ने मशीनों की जांच के लिए लिखा है।

सभी मशीनों की होगी जांच

एक मशीन में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर सूरज सिंह ने आईटी डिपार्टमेंट को सभी 110 मशीनों की जांच के लिए लिखा है। ताकि इस प्रकार की कहीं प्रॉब्लम हो तो पकड़ी जा सके। बता दें कि नगर निगम का टैक्स कलेक्शन को लेकर पूरा फोकस है। लेकिन ऐसे में हाउस टैक्स पेयर्स के साथ होने वाली प्रॉब्लम से बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।

------------

इस प्रकार है पूरा मामला

जोन-2 टैक्स अधीक्षक रामबली पाल के मुताबिक वार्ड में तैनात रेवेन्यू इंस्पेक्टर्स ने शिकायत कर बताया कि मशीन में 12 हाउस टैक्स का 14,719 रुपए जमा किया गया। लेकिन कंप्यूटर से रसीद निकालने पर सिर्फ 11 हाउस टैक्स कलेक्शन का पि्रंट निकला और 6300 रुपए की न तो रसीद निकली और न ही कोई रिकॉर्ड मिला। ऐसे में हाउस टैक्स पेयर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

------------

नगर निगम में दर्ज प्रॉपर्टी

जोन प्रॉपर्टी की संख्या

1 34,186

2 1,19,149

3 67,467

4 32,435

5 76,604

6 85,648

------------

अब तक इतना हुआ हाउस टैक्स कलेक्शन

जोन हाउस टैक्स कलेक्शन

1 6.91 करोड़

2 7 करोड़

3 2.97 करोड़

4 4.19 करोड़

5 15.36 करोड़

6 8.58 करोड़

----------------

कर अधीक्षक की शिकायत पर सभी 110 एम-पॉश मशीनों की जांच कराई जाएगी। एम-पॉश मशीन में टैक्स का रिकॉर्ड शो न होना एक गंभीर मामला है।

-सूरज सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम।

Posted By: Inextlive