वेबसाइट में टेक्निकल लोचा, हजारों अप्लीकेंट परेशान
कानपुर (ब्यूरो)। परिवहन विभाग की वेबसाइट में बीते पांच दिनों से टेक्निकल प्राब्लम चल रही है। जिसकी वजह से हजारों डीएल अप्लीकेंट समेत व्हीकल संबंधित काम कराने वाले लोग परेशान घूम रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंडे से डिपार्टमेंट की वेबसाइट में प्राब्लम होने की वजह से ऑनलाइन फीस नहीं कट रही है।
जिसकी वजह से ऑनलाइन अप्लीकेशन का प्रोसेस भी पूरा नहीं हो रहा है। लिहाजा आवेदन बीच में ही फंस जाता है। मैनुअल फीस जमा करने का ऑप्शन खत्म हो चुका है। लिहाजा वह लगातार आरटीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।सैकड़ों की संख्या में डेली
आरटीओ ऑफिस में व्हीकल संबंधित कार्यों को छोड़ डेली सैकड़ों की संख्या में लर्निंग, परमानेंट, रिन्युअल व डुप्लीकेट डीएल के आवेदन आते हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में अप्लीकेंट फीस कटवाकर व्हीकल संबंधित कार्य कराने आते हैं। बीते पांच दिनों से वेबसाइट में प्राब्लम होने की वजह से ऑनलाइन फीस नहीं कट रही है। हजारों लोग इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी भी सिर्फ जल्द वेबसाइट सही होने के आश्वासन दे रहे हैं।