सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके चार गैंगस्टर साथियों की अवैध संपत्ति जब्त होने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. इसके लिए पुलिस विभाग ने एक टीम का गठन किया है जोकि इंस्पेक्टर फीलखाना के नेतृत्व में काम करेगी. पुलिस पहले चरण में 27 संपत्तियों को जब्त करेगी.


कानपुर (ब्यूरो) इरफान सोलंकी के खिलाफ 26 दिसंबर 2022 में कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे में उनके अलावा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान व इजराइल आटा वाला और मोहम्मद शरीफ को नामजद किया गया है। गैंगस्टर एक्टर की धारा 14-1 के तहत पुलिस अभियुक्तों की संपत्तियों की जब्तीकरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू करने जा रही है।

125 करोड़ से ज्यादा की पुलिस सूत्रों के मुताबिक 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब डेढ़ सौ संपत्तियां चिह्नित की गई हैं, लेकिन अभी पहले चरण में केवल 27 संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने टीम बना ली है, जोकि फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। जो संपत्तियां चिन्हित हैं वह कोतवाली, ग्वालटोली, चमनगंज, जाजमऊ, चकेरी थानाक्षेत्रों में हैं।

Posted By: Inextlive