48 घंटे बाद भी नहीं पहुंची टीम, तेंदुए की दहशत बरकरार
कानपुर (ब्यूरो) घाटूखेड़ा निवासी जसराम यादव का घर गांव के किनारे स्थित है। उन्होंने बताया कि रविवार रात बारिश हो रही थी। वह दरवाजे पर बंधी भैंस का दूध निकाल रहे थे। बरामदे में गांव के लगभग आधा दर्जन लोग बैठे हुए थे। इस दौरान खेतों की ओर से अचानक एक तेंदुआ आया और ग्रामीणों की ओर दौड़ा। उसे देखकर ग्रामीण भागने लगे। इस दौरान जसराम और अमृत यादव घायल हो गए थे। लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला था। इसके बाद ग्रामीणों ने डॉयल 112 पर पुलिस को तेंदुआ होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने कुछ पुलिसकर्मियों को एहतियातन तैनात किया था। साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन 48 घंटे बाद भी विभाग का कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा। इसके चलते लोग खुद हाथों में लाठी लेकर रात को पहरा दे रहे हैं।