-सीएम के आदेश पर कानपुर में किया गया टीम-9 का गठन

-सभी टीमों को दी गई अलग.अलग जिम्मेदारीए डीएम ने जारी की लिस्ट

KANPUR: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कानपुर में अब टीम-9 जिम्मेदारी संभालेगी। पूरे जिले में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, हॉस्पिटल में एडमिशन, कोरोना की दवाइयां, एंबुलेंस सर्विस, सफाई और सैनेटाइजेशन तक की जिम्मेदारी टीमों को दी गई है। टीम-9 में 19 अधिकारियों को शामिल किया गया है। डीएम आलोक तिवारी के मुताबिक मुख्य सचिव के निर्देश पर टीम-9 का गठन किया गया है। सभी अधिकारियों को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लोगों को समय पर मदद मिले। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है।

टीम-9 में ये अधिकारी हैं शामिल

टीम-1

सिटी मजिस्ट्रेट-9454416408

एसीएमओ- डा। आरएन सिंह । 9935423375

जिम्मेदारी

कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था,

.हॉस्पिटल में मैनपावर,एंबुलेंस सर्विस, कोविड कंट्रोल रूम

टीम-2

सीडीओ- 9454418877

डीआईओ-9005962751

जिम्मेदारी-- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

टीम-3

एडीएम सप्लाई--9454416409

एसीएमओ-- डा। एके सिंह। 9369201011

जिम्मेदारी --आइसोलेशन वार्ड, दवाइयां, मास्क, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शासन को रिपोर्टिंग

टीम 4

एडीएम न्यायिक- 9454416392

एसीएमओ डा। आरके गुप्ता- 9415576825

जिम्मेदारी। रेमेडिसिविर और टॉसिलीजुमाब दवाइयों की सप्लाई, होम क्वारंटीन और मेडिकल किट

टीम.5

एडीएम सिटी - 9454416400

उपायुक्त उद्योग एसपी यादव। 9455620058

जिम्मेदारी-- इंडस्ट्री का संचालन सुनिश्चित करनाए कोविड हेल्प डेस्क

टीम-6

एडीएम फाइनेंस- 9454417625

डिप्टी कलेक्टर- 8318470007

जिम्मेदारी- प्रवासी कामगारों की कोविड जांच और इनके क्वारंटीन की व्यवस्था

टीम-7

एडीएम सप्लाई- 9454416409

डिप्टी आरएमओ- 9838949361

जिम्मेदारी- खान पान की सभी सामग्री उचित मूल्य पर लोगों को मिले

टीम-8

एडीएम सिटी--9454416400

एआरटीओ प्रवर्तन--7236812528

औषधि निरीक्षक-9956590933

जिम्मेदारी-- ऑक्सीजन की सप्लाई और कंटेनमेंट जोन बनवाना

टीम-9

नगर आयुक्त--8601811111

जिला पंचायत राज अधिकारी । 8400030911

जिम्मेदारी- शहर और रूरल एरियाज में सफाई और सैनेटाइजेशन, निगरानी समिति, पब्लिक एड्रेस सिस्टम

Posted By: Inextlive