बिना इन्फॉर्म किए बाहर नहीं जा सकेंगे टीचर्स
-सेंट्रल स्कूल ऑर्गनाइजेशन की ज्वाइंट कमिश्नर ने जारी किए आदेश, वर्क फ्रॉम होम के तहत मोबाइल पर उपलब्ध रहना होगा
KANPUR: सेंट्रल स्कूल के टीचर्स अब बिना इनफॉर्म अपनी सिटी से बाहर नहीं जा सकेंगे। सेंट्रल स्कूल ऑर्गनाइजेशन के ज्वाइंट कमिश्नर ने फ्राइडे को इसके लिए आदेश जारी किए हैं। टीचर्स वर्क फ्रॉम होम के तहत फोन पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे। अगर स्कूल के प्रिंसिपल चाहेंगे तो स्कूल से जुड़े किसी जरूरी काम के लिए वह टीचर्स को स्कूल बुला सकते हैं। यही नहीं, ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कोई शिक्षक, बिना प्रिंसिपल को बताए अपना शहर नहीं छोड़ सकेंगे। इस तरह के कई अन्य दिशा-निर्देश केंद्रीय विद्यालय संगठन की ज्वाइंट कमिश्नर पिया ठाकुर ने जारी किए हैं। ऑनलाइन चल रही पढ़ाईकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी केंद्रीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई तो चल रही है। हालांकि पढ़ाई के अलावा कई गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कई टीचर्स की समस्याएं जब सेंट्रल स्कूल ऑर्गनाइजेशन तक पहुंची तो संगठन की ज्वाइंट कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिए।
सभी प्रिंसिपल ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनीट¨रग जरूर करें। इसके अलावा अगर प्रिंसिपल पढ़ाई या उससे जुड़ा कोई फैसला लेते हैं, तो उसमें स्टूडेंट और टीचर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।पिया ठाकुर, ज्वाइंट कमिश्नर