सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के टीचर्स गुजरात के अहमदाबाद स्थित ईडीआईआई भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से इंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेेशन की टे्रनिंग लेकर आ गए हैं. ये टीचर्स अब स्टूडेंट्स को इंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेेशन के टिप्स देंगे.

कानपुर (ब्यूरो) स्टूडेंट्स को इंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नए कोर्सों की शुरुआत की जा रही है। कुछ समय पहले शिक्षकों के कौशल विकास के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से करार भी किया गया था। इसलिए यूनिवर्सिटी ने अपने छह टीचर के प्रतिनिधिमंडल को ईडीआईआई की ओर से आयोजित स्टार्टअप ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भेजा था। 21 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में टीचर्स को स्टार्टअप, इंटरप्रन्योशिप व इनोवेशन के विकास, तकनीक के उपयोग, विविध फंङ्क्षडग स्कीम, उद्यमिता के वातावरण को निर्मित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योर सेल की प्रभारी डा। शिल्पा कायस्थ देशपांडे ने बताया कि कार्यक्रम में उनके साथ डा। एकता खरे, डा। प्रभात द्विवेदी, डा। शिवेंदु रंजन, डा। प्रशांत त्रिवेदी, डा। श्रीहर्षा भी शामिल हुए।

ईडीआईआई के साथ एमओयू साइन
वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि कानपुर को पुरानी पहचान पाने के लिए स्टार्टअप और इंटरप्रन्योरशिप के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। इसी क्रम में ईडीआईआई के साथ एमओयू साइन किया गया था। टीचर्स को प्रशिक्षण दिलाया गया है। अब जल्द ही कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्टार्टअप्स, महिला उद्यमी और अन्य उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान, आईपीआर, मार्केङ्क्षटग आदि कार्यों में सहयोग देकर स्टार्टअप के अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाएगा।

Posted By: Inextlive