- टीबी के अलावा कई दूसरी बीमारियों के पेशेंट्स ढूंढने के लिए भी चलेगा अभियान

KANPUR: टीबी समेत कई खतरनाक बीमारियों की पहचान और समय पर इलाज के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मेगा ड्राइव चलेगी। जिसमें हेल्थ वर्कर्स घर घर जाकर टीबी, दिगामी बुखार और मेलन्यूट्रिशन के शिकार बच्चों की पहचान करेंगे। यह अभियान 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर डॉ.एपी मिश्र ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत अर्बन और रूरल दोनों एरियाज में हेल्थ वर्कर्स घर घर दस्तक देंगे.पहले इसी तरह का प्रोग्राम सिर्फ टयूबरक्लोसिस की पहचान के लिए चलाया गया था,लेकिन इस बार कई और बीमारियों की पहचान घर घर दस्तक प्रोग्राम के तहत की जाएगी। बीमारी की पहचान के बाद ऐसे पेशेंट्स के फ्री इलाज की पूरी व्यवस्था भी होगी।

फैक्टफाइल-

18958- नए टीबी संक्रमित मिले 2020 में

80 परसेंट- इनका रिकवरी रेट इलाज के बाद

5,474- पेशेंट्स को मिला 500 रुपए वाली निक्षय स्कीम का लाभ

Posted By: Inextlive