टाटमिल चौराहे पर मंडे की दोपहर तैनात ट्रैफिक स्टाफ में तब खलबली मच गई. जब सीएम की ट्रायल फ्लीट चौराहे पर लगे जाम में फंस गई. सीएम के ट्रायल फ्लीट में पुलिस कमिश्नर के होने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक स्टाफ ने आनन फानन चौराहे का रेड सिग्नल बंद कर टाटमिल से झकरकटी पुल तक लगी वाहनों की कतारों को हटवाकर फ्लीट को रामादेवी की तरफ रवाना कर दिया. गौरतलब है कि वेडनेसडे को सीएम योगी आदित्यनाथ सिटी में रहेंगे. जिसको लेकर उनके निर्धारित रूट में मंडे को पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में ट्रायल फ्लीट निकाली गई.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 08 Nov 2021 11:51 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) सीएम ट्रायल फ्लीट टाटमिल से गुजरने के दौरान रेड सिग्नल की वजह से झकरकटी से टाटमिल चौराहे वाली लेन बंद थी। लिहाजा सडक़ पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। सीएम की ट्रायल फ्लीट पीछे फंसी होने की जानकारी जैसे ही टाटमिल में तैनात ट्रैफिक स्टाफ को मिली तो वह दौड़ कर सिग्नल बंद कराया। जिसके बाद चौराहे के तीनों तरफ का ट्रैफिक बंद कर सीएफ की ट्रायल फ्लीट निकाली गई।
Posted By: Inextlive