न्यू कानपुर सिटी योजना का हाल जानने के लिए गुरुवार को केडीए चेयरमैन कमिश्नर डॉ. राजेशखर ने वीसी अरविन्द सिंह के साथ मौके का मुआयना किया. कमिश्नर ने निर्देश दिया कि यह योजना सिंघपुर कल्याणपुर मार्ग से मैनावली मार्ग तक लगभग 153.00 हे. क्षेत्रफल में फैली है जिसे जल्द ही शुरू कर अगले पांच सालों पूरा करने का लक्ष्य दिया है. वहीं इस योजना में कन्वेंशन सेन्टर होटल स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल भी बनाया जाए. वीसी को निर्देश दिया है कि फस्र्ट स्टेज को लांच करने के लिए जरूरी अवस्थापना सुविधाओं के कार्य को 15 अगस्त 2023 पूरा कर लिया जाए.


कानपुर (ब्यूरो) इस योजना को लेकर र्गिठत समिति ने अबतक कुल पांच गंावों में कुल 73.3539 हे। जमीन को चिन्हित किया है, जिसमें फस्र्ट स्टेज में 57.1747 हे0 भूमि प्रस्तावित की गयी, जिसमें प्राधिकरण अर्जित 37.448 हे। व ग्राम समाज की 3.593 हे। (कुल 40.021हे। भूमि) व निजी काश्तकारों की 16.1937 हे। जमीन चिन्हित है। इसे लेकर नक्शा तैयार कर लिया गया है और उक्त जमीन पर योजना के अंतर्गत जोनल मार्गो के विकास के टेंडर कॉल किए जा चुके हैं। वहीं कमिश्नर ने वीसी से इसका नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कराने और किसी भी तरह का अनाधिकृत निर्माण होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही कराने को कहा है।

Posted By: Inextlive