सिविल वर्क इस साल पूरा करने का लक्ष्य
कानपुर (ब्यूरो) मीटिंग में अधिकारियों ने जानकारी दी कि 80 परसेंट सिविल वर्क पूरा हुआ है। 50 परसेंट इलेक्ट्रिकल वर्क और सिग्नल व डिस्प्ले का 20 परसेंट काम हो सका है। फर्निशिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग व वाशरूम फिटिंग को छोड़ कर बाकी सिविल वर्क 31 दिसंबर को तक पूरा किया जाएगा। पार्किंग क्षेत्र का सिविल वर्क पूरा हो चुका है, एसटीपी, जेनरेटर रूम, सिक्योरिटी रूम भी तैयार हैं। 10 दिसंबर तक एएआई हेड क्वार्टर से टर्मिनल में आर्टवर्क और बाहरी डिजाइन को फाइनल कर लिया जाएगा। ठेकेदार की मौत होने की वजह से टर्मिनल से जीटी रोड तक बनने वाली 4 लेन कनेक्टिंग रोड के काम में देरी हुई है। मामले की जांच की जाएगी। 21 दिनों में दोबारा टेंडर और नए ठेकेदार का चयन किया जाएगा। इसके बाद सड़क बनने में 3 महीने का वक्त लग सकेगा। डिफेंस मिनिस्ट्री से एयरफोर्स रनवे से प्लेन टैक्सी कनेक्टिविटी के लिए एनओसी मिलने के बाद काम होने में 3 महीने लगेंगे। कमिश्नर डॉ.राज शेखर ने सभी सिविल वर्क 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।