-कुंभ के दौरान पूरी क्षमता से चलती मिलीं दो टेनरी, औचक जांच में पकड़ा गया जुनैद टेनरी और सादमा टैनर्स का कारनामा

-चोरी की बिजली से चलती मिली टेनरी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भेजी गई रिपोर्ट, चकेरी थाने में एफआईआर कराने के आदेश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शासन से लेकर प्रशासन तक की तमाम आदेश, चेतावनियों और एक्शन के बाद भी टेनरी मालिक मानने को तैयार नहीं हैं। कुंभ समाप्त होने तक सभी टेनरियों के बंद रहने के आदेश के बाद भी चोरी-छिपे 2 टेनरियां पूरी क्षमता से चलती पाई गई। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के निर्देश पर भेजी गई टीम की औचक जांच में जुनैद टेनरी और सादमा टैनर्स चलती हुई मिली। नियमों के उल्लंघन पर टेनरियों के सभी 24 ड्रमों को सील कर दिया गया। प्रशासन की आंखों में धूल झोकने के लिए चोरी की बिजली से टेनरी का संचालन किया जा रहा था। जिस पर केस्को के अधिकारियों ने चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं उ.प्र। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने टेनरी के संचालन की पूरी रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और कुंभ तक टेनरियों को सील किया जा सकता है। वहीं एडीएम सिटी ने बताया कि बंद टेनरियों की जांच लगातार एसीएम की निगरानी में कराई जा रही है। नियमों के उल्लंघन करने पर किसी भी टेनरी संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।

Posted By: Inextlive