जाजमऊ की शालीमार टेनरी कब्जे का विवाद थाना पुलिस और जिला प्रशासन से होते हुए अब प्रमुख सचिव गृह की चौखट पर पहुंच गया है. पीडि़त पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट लूटपाट सीसी कैमरे तोडऩे व डीवीआर और डाई लूटने का आरोप लगाया. पीडि़त पक्ष ने मामले की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी से कराने की मांग की है. प्रमुख सचिव गृह ने पुलिस आयुक्त को जांच करा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कानपुर (ब्यूरो) चमनगंज निवासी मोहम्मद आमिर की पत्नी हेरा फातिमा ने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति आमिर शालीमार लेदर इंडस्ट्रीज चलाते हैं। उनकी एक यूनिट 12-बी ब्लाक ए जाजमऊ में है। आरोप है कि फैक्ट्री पर शहनाज जहां उसके भाई इकबाल अहमद, इरशाद अहमद, शमशाद अहमद, मोहम्मद राशि, मोहम्मद शाकिर, भतीजे मोहम्मद उमैर, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद जैद, मोहम्मद आसिफ, स्वान टावर जाजमऊ निवासी बिल्डर साहब लारी, मोहम्मद सारिक उर्फ डायमंड, अशरफाबाद जाजमऊ निवासी मोहम्मद नादिर के साथ मिलकर साजिश करके 13 जुलाई को उनकी जाजमऊ फैक्ट्री पर कब्जा करने के लिए पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट की। 25 हजार की नकदी लूटकर, सीसी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर, डाई भी लूट लिया था।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई
आरोपियों ने टेनरी में अपना ताला भी डाल दिया था। उन्होंने जाजमऊ पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। थाना प्रभारी जाजमऊ ने आरोपियों को लाभ पहुंचाने के लिए उन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। थाना पुलिस ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इस संपत्ति को लेकर वर्ष 2021 में एक मुकदमा एडीजे-8 की कोर्ट में विचाराधीन है। मामले की उच्च स्तरीय एजेंसी से कराई जाए।

अभी कोई आदेश नहीं आया है। इस संबंध में जैसा शासन से आदेश प्राप्त होगा। अविलंब जांच करा कार्रवाई की जाएगी।
- बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त

Posted By: Inextlive