अफगानिस्तान: नेटो ठिकाने पर तालिबान का हमला
अफगानिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पांच आत्मघाती हमलावरों ने जलालाबाद के हवाई ठिकाने पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने गोलीबारी की आवाज़ें सुनी हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के दो लड़ाके बाहरी सुरक्षा का घेरा तोड़ते हुए विस्फोटक से भरी गाड़ियों में सवार होकर अंदर घुस आए। उसके बाद तीन लड़ाकों ने सुरक्षा गार्डों पर हमला बोल दिया।
वहीं तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जलालाबाद के एयरबेस पर रविवार तड़के छह बजे (1.30 जीएमटी) पर हमला किया गया है। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि तालिबान के लड़ाके हवाई ठिकाने के अंदर घुस आए हैं और अभी लड़ाई चल रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।वर्ष 2014 से नेटो की सेना अफगानिस्तान छोड़ना शुरु करेगी। उससे पहले नेटो धीरे-धीरे सुरक्षा की जिम्मेवारी अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों पर सौंप रहा है। हमले में अभी किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।