Kanpur: एचबीटीआई का कल्चरल फेस्ट ‘ताल’ नेक्स्ट वीक शुरू होगा. इस फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स कैंपस में रिहसर्ल कर रहे हैं. थर्सडे की ईवनिंग कैंपस के लश ग्र्रीन लॉन में स्टूडेंट्स एक स्किट ‘प्यार का पंचनामा’ की रिहर्सल करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ गल्र्स और ब्वॉयज डांस के स्टेप्स की रिहर्सल कर रहे थे. कैंपस में अलग-अलग प्वाइंट पर ताल की प्रिपरेशन चल रहीं थीं.


 

दिखाएंगे कंपटीशन में टैलेंट

एचबीटीआई के स्टूडेंट््स ताल कल्चरल फेस्टिवल का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैैं। इंस्टीट्यूट में दो दिन तक फुल मस्ती का एटमॉसफियर रहता है। इस बार एनुअल कल्चरल फेस्टिवल ताल 2012 का आयोजन 19 से 20 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां कैंपस में जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं। दो दिन तक चलने वाले सिंगिंग, डांसिंग, नाटक का लाजवाब कंपटीशन देखने को मिलेगा.

प्यार का पंचनामा
कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट शिवम गुप्त की टीम कैंपस में थर्सडे की शाम प्यार का पंचनामा का शानदार ढंग से रिहर्सल कर रहे थे। उनके साथी आर्टिस्ट पूजा सिंह, रुचि सिंह ऋषभ गुप्त भी पूरी तैयारी के साथ अपना अपना किरदार निभा रहे थे। कहीं कोई डायलॉग बोलने में गड़बड़ी करता था उसे तुरंत ठीक करने की कवायद शुरू हो जाती थी। मस्ती के साथ रिहर्सल चल रहा था.

ओम मंगलम मंगलम डोंट वांट

हरीभरी लॉन में स्टूडेंट्स की टीम शाम 4.30 के बाद आनी शुरू हो गयी। ग्र्रुप डांस करने वाले टीम के  मेंबर्स डांस के स्टेप करने के बाद एक दूसरी की कमी बता कर फिर उसे दूर कर डांस करने लगते। मोबाइल में सांग लोड कर लिया जिस पर डांस की तैयारी की जा रही है। आईटी स्टूडेंट आशना खन्ना ने बताया कि हरी सिंह के सांग अंग्र्रेजी बीट पर डांस परफार्म किया जाएगा। इसके अलावा उनके ग्र्रुप के साथी ‘ओम मंगलम मंगलम डोंट वांट लव’ पर डांस करेंगे. 
मेन बिल्डिंग के साइड वाली लान में निशांत व प्रीती, विजेन्द्र की टीम ग्रुप सांग कंपटीशन की तैयारी में एक दूसरे के साथ सुर से सुर मिला रहे थे। म्यूजिक की रिदम पर मिल कर रिहर्सल कर रहे थे। कंपटीशन में कहीं कोई कमी न रह जाए इस पर सभी स्टूडेंट्स फोकस कर रहे थे। इस ग्र्रुप में फस्र्ट इयर से लेकर फाइनल इयर तक के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

कंपटीशन मेंं 5 क्लस्टर्स

ताल के कोआर्डिनेटर विनीत गुप्त ने बताया कि इस बार ताल का आयोजन 19 से 20 अक्तूबर के बीच किया जाएगा। फस्र्टडे अपेन होगा जिसमें कोई भी स्टूडेंट परफार्म कर सकता है। वह चाहे बिजनौर का हो या फिर एचबीटीआई का हो। ताल में पांच क्लस्टर्स होंगे। एक क्लस्टर में 120 स्टूडेंट्स होंगे। क्लस्टर के स्टूडेंट कोरियो, ग्र्रुप सांग, ग्र्रुप डांस और कम्पेयरिंग का प्रदर्शन करेंगे. 

 

Posted By: Inextlive