प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यूपी पीईटी 2022 के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की मुश्किलें कम नहीं हुईं. सिर्फ दिन बदला हालात नहीं. हालांकि संडे को दिन होने के कारण स्कूल और दफ्तर बंद थे. इस कारण सडक़ों पर कुछ राहत रही. रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की बेकाबू भीड़ से हालात संभालने में रेलवे अफसरों जीआरपी और आरपीएफ के पसीने छूट गए.

कानपुर(ब्यूरो)। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यूपी (पीईटी) 2022 के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। सिर्फ दिन बदला हालात नहीं। हालांकि संडे को दिन होने के कारण स्कूल और दफ्तर बंद थे। इस कारण सडक़ों पर कुछ राहत रही। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की बेकाबू भीड़ से हालात संभालने में रेलवे अफसरों, जीआरपी और आरपीएफ के पसीने छूट गए। जबकि शनिवार की स्थिति देखकर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई थीं। प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक पैर रखने की जगह नहीं थी। इससे आम पैसेंजर्स को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

85 सेंटर में हुई परीक्षा
यूपी पीईटी के दूसरे दिन सिटी के 85 सेंटर पर एग्जाम हुआ। इसमें 88,128 स्टूडेंट्स को शामिल होना था, जिसमें से 58,812 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। यानि 29,316 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सैटरडे को यशोदानगर के एक सेंटर पर सॉल्वर पकड़े जाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने एग्जाम सेंटर्स पर सख्ती बढ़ा दी। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले से ही केंद्रों पर स्टूडेंट्स को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा।

सख्त पहरे में परीक्षा
नगर निगम गांधी स्मारक इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, मोहन विद्या मंदिर इंटर कालेज, डीएवी पीजी कालेज, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, नगर निगम महिला इंटर कालेज, श्रीनागर जी इंटर कालेज आदि सेंटर्स के आसपास 100 मीटर के दायरे में खुलीं फोटोकापी की दुकानों को बंद करा दिया। मोबाइल फोन व आईटी गैजेट््स ले जाने पर प्रतिबंध रहा। सेंटर्स पर पुलिसकर्मियों का पहरा रहा। अधिकारियों की निगरानी में व वीडियोग्राफी में प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट खुलवाए गए। जिला प्रशासन ने 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाकर संदिग्धों पर रखी।

स्पेशल ट्रेनें पड़ी कम
संडे को कानपुर से मिर्जापुर समेत अन्य तीन स्थानों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या के आगे ट््रेनें कम पड़ गईं। जैसे ट्रेन आई परीक्षार्थी टूट पड़े। एंट्री के लिए जमकर धक्का-मुक्का हुई। एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया पेट एग्जाम में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए एनसीआर रीजन में टोटल 8 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन संडे को किया गया है।

Posted By: Inextlive