-कानपुर जोन के तीन स्टूडेंट टॉप 100 में जगह बनाने में रहे कामयाब

- सात जोन में से प्रदर्शन के आधार पर कानपुर जोन छठवें नंबर पर रहा

- 23 आईआईटी में एडमिशन मिल सकेगा, छात्राओं में श्रेया रहीं अव्वल

- 02 नंबर पर सिटी में रहे निखिल वर्मा, ऑल इंडिया 1059 रैंक मिली

KANPUR (5 Oct): जेईई एडवांस्ड- 2020 का रिजल्ट मंडे को घोषित किए गए हैं। इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी में उनकी रैंक के हिसाब से एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा। कानपुर के सुयश श्रीवास्तव सिटी टॉपर बनने में कामयाब हुए हैं। उनकी ऑल इंडिया 905 रैंक आई है। वहीं कानपुर जोन टॉपर झांसी के आदित्य बने हैं। उन्हें ऑल इंडिया में 24 रैंक मिली है। सिटी में दूसरे स्थान पर 1059 रैंक के साथ निखिल वर्मा, 1170 रैंक के साथ निखिल गुप्ता तीसरे और 1377 रैंक के साथ परिणय चौहान चौथे स्थान पर रहे। पांचवें नंबर पर ऑल इंडिया 1716 रैंक के साथ सुयश तिवारी रहे। गौरतलब है कि इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया गया था।

कानपुर जोन में यह रहे टॉपर

स्थान नाम जिला रैंक

1 आदित्य जैन झांसी 24

2 आकर्ष जैन इंदौर 70

3 ऋषि जैन ललितपुर 98

4 युसुफ इंदौर 133

5 अर्पित राय 155

जेईई मेन्स पर एक नजर

शामिल हुए: 2.5 लाख

कानपुर जोन से रजिस्ट्रेशन: 21505

कितनों ने दिया एग्जाम: 97 परसेंट

कानपुर से कितने रजिस्ट्रेशन: 2,974

कितनों ने दिया एग्जाम। 2,922

कानपुर जोन में शामिल: गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, सागर, सतना, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर।

हाईलाइटर्स

- छात्राओं के वर्ग में उज्जैन की श्रेया मोघे सबसे ऊपर काबिज रहीं

- उनकी ऑल इंडिया 405 रैंक है

- कठिन और लंबे प्रश्न आए थे, जिनकी वजह से मेरिट काफी नीचे रही

- सबसे ऊपर आईआईटी मद्रास, फिर मुंबई, दिल्ली रहा

- यहां टॉप 100 में से 20 से अधिक अभ्यर्थी हैं

- गुवाहाटी जोन से एक भी छात्र टॉप 100 में नहीं

किस जोन को कौन सा स्थान मिला?

जोन टॉप 100 टॉप 200 टॉप 300 टॉप 400 टॉप 500

मद्रास 28 61 86 114 140

मुंबई 24 41 63 82 104

दिल्ली 22 46 71 92 110

रुड़की 15 25 38 50 56

खड़गपुर 08 16 24 38 54

कानपुर 03 07 11 16 24

गुवाहाटी 00 04 07 08 12

Posted By: Inextlive