हार्डवेयर व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध मौत
कानपुर (ब्यूरो)। दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को हार्डवेयर व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायकेवालों ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया वहीं, पति का कहना है कि वह मसाला लेने गया था लौटा तो पत्नी का शव फंदे से लटका मिला उसे उतारकर अस्पताल ले गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।चार साल पहले हुई थी शादी पनकी के गोपालपुर निवासी अंजना यादव की शादी 19 फरवरी 2019 को बर्रा छह निवासी हार्डवेयर व्यापारी रामू यादव से हुई थी। उनका चार साल का बेटा है। अंजना के भाई अमन यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही बहनोई और ससुराल वाले बहन को परेशान करने लगे थे। इस बीच कई बार समझौता हुआ और बहनोई बहन व बच्चे को लेकर दादानगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित दूसरे मकान में रहने लगे थे।
मोहल्ले के एक परिचित ने दी जानकारी
इसके बाद भी बहनोई रामू बहन से मारपीट करता था गुरुवार को उनके मुहल्ले के एक परिचित ने बहन की मौत होने की जानकारी दी। वहां परिवार के साथ पहुंचने पर बहनोई ने बताया कि बहन ने फंदा लगाकर जान दे दी वहीं मायकेवालों का आरोप है कि रामू ने अंजना को पीटने के बाद गला घोंटकर मारा है और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।पति को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ चौकी प्रभारी अंकुर मलिक ने बताया कि प्रथम²ष्टया युवती ने आत्महत्या की है। लेकिन, उसके पिता राधेलाल यादव ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।