आर्गनाइज्ड क्राइम को रोकने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की मुहिम के तहत मंडे को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण बेकनगंज पहुंचे. यहां पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ मोहल्ला मीटिंग की. उन्होंने संगठित अपराध को रोकने के लिए लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा कि अच्छे लोग संगठित नहीं होते जबकि गलत लोग जल्द संगठित होकर गलत काम करने लग जाते हैं. जरूरत है कि संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ अच्छे लोग एकजुट हों और समाज से इस बुराई को खत्म कर पुलिस के हाथ मजबूत करें.


कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि जिस किसी को भी संगठित अपराध या फिर किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी कोई जानकारी है वह पुलिस को दे। उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इसी तरह एडिशनल सीपी आकाश कुलहरी ने वेस्ट जोन के तहत पांडुनगर में मोहल्ला मीटिंग की। एडिश्नल डीसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने साउथ जोन में डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के साथ दर्शनपुरवा में मोहल्ला मीटिंग कर लोगों को जागरुक किया।

Posted By: Inextlive