कोहरे का कहर शुरू हो गया है. हादसे रोकने के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने अपनी तरफ से कोशिशें शुरू कर दी हैैं. सोशल मीडिया पर कोहरे के दौरान हाईवे किनारे खड़े वाहनों की जानकारी मांगी जा रही है. साथ ही कोहरे के दौरान दो पहिया वाहन सवारों को कम स्पीड में और गाड़ी की लाइट ठीक कराकर चलाने के लिए कहा गया है. चार पहिया वाहन चालकों को ब्लिंकर लगाने के लिए भी कहा गया है. ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों पर जल्द ही ट्रैफिक विभाग रेड और यलो रेडियम स्ट्रिप लगाएगा. जिससे अंधेरे में कोहरे के दौरान आगे चल रहे वाहन दिखाई दें. शहर से निकलने वाले 35 किलोमीटर के हाईवे पर कैट आई लगाई जाएगी. ब्लैक स्पॉट्स के पास स्पीड कम कर निकलने के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. सभी विभागों के अधिकारियों को साथ बैठक कर पुलिस ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. कर्व पर भी साइन बनाने के लिए कहा गया है. 27 ब्लैक स्पॉट और 14 डेंजर जोन पर भी सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया है.

कानपुर (ब्यूरो) हाईवे पर एंबुलेंस और हाईवे पुलिस की गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे हादसे के बाद घायलों की जान बचाई जा सके। एनएच के अधिकारियों को हाईवे पर खराब सड़क को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैैं। बीते तीन सालों में हुए हादसों के स्पाट्स चिन्हित कर हादसे रोकने की सारी कोशिशें की जा रही हैैं।

वीडियो बनाने की जगह अस्पताल ले जाएं
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वे हादसे के बाद वीडियो बनाने की जगह घायलों को अस्पताल पहुंचाएं और पुलिस को हादसे की जानकारी दें, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। वाहन चालकों से भी अपील की गई है कि वे घने कोहरे में गाडिय़ां न चलाएं। अगर बहुत जरूरी हो तो कम स्पीड से ब्लिंकर देकर गाडिय़ां चलाएं। जिससे आने जाने वाले आपके वाहन को देख सकें।

थानेदारों को कार्रवाई करने के निर्देश
शहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित सचेंडी, बिधनू, नौबस्ता, बर्रा, चकेरी, महाराजपुर थानों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि वे कोहरे के दौरान हूटर बजाकर लगातार मूवमेंट पर रहें, जिससे हाईवे पर लोग वाहन न खड़ा कर सकें। जहां भी बेवजह वाहन खड़े हों उन्हें क्रेन की मदद से उठवा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराएं। बेवजह खड़े इन वाहन स्वामियों से अर्थदंड वसूलने के लिए भी कहा गया है।

पुलिस की तरफ से किए जा रहे ये प्रयास
- ट्विटर और फेसबुक पर मांगी जा रही जानकारी।
- स्टंट करने वालों को रोकने के पुलिस की तैनाती।
- हाईवे पर 24 घंटे अलर्ट करने के लिए लगाए गए अलार्मिंग व्हीकल।
- हाईवे पर हैवी व्हीकल खड़ा कराने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
- बेवजह वाहन खड़ा करने वाले स्वामियों को देना होगा अर्थदंड

कोहरे के दौरान हादसे रोकने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की गई है। शहर के लोगों से भी अपील है कि वे कोहरे में ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर

Posted By: Inextlive