स्लीपर सेल्स को असलहा सप्लाई करने वाला धरा गया
कानपुर(ब्यूरो) लखनऊ में मसीरुद्दीन के पकड़े जाने और प्रयागराज से आतंक से जुड़े लोगों के पकड़े जाने के बाद कानपुर का असलहा कनेक्शन सामने आया था। जुलाई से ही असलहा तस्करों के नेटवर्क पर एटीएस काम कर रही थी। उसी कड़ी में एटीएस अमेठी निवासी अभिषेक के फोन को सर्विलांस पर लिए थी। उन्हें सूचना मिली कि अभिषेक समेत दो तस्कर असलहा की खेप लेकर कानपुर आने वाले हैं। एटीएस ने बाबूपुरवा पुलिस से मदद ली और आरोपी को बस स्टैैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अमेठी के ग्राम रतापुर का रहने वाला है। उसके साथ एक और साथी ग्राम अयोध्या नगर अमेठी निवासी अनिल कुमार मौर्य था जो मौके से फरार हो गया।
उज्जैन से खरीदा था असलहा
पूछताछ में आरोपी अभिषेक पाल ने बताया कि वह और अनिल कुमार मौर्य दो दिन पहले उज्जैन गए थे। वहीं से उन्होंने यह असलहा खरीदा था। खरीदे गए असलहों की सप्लाई देनी थी। दोनों आरोपी वहां से असलहा लेने के बाद इटावा आ गए थे। वहां से वह बस से ही कानपुर पहुंचे। कानपुर से उन्हें अमेठी के लिए बस पकडऩी थी या इन असलहों की सप्लाई कानपुर में स्लीपर सेल्स को देनी थी। इसकी जानकारी रिमांड के दौरान पूछताछ में होगी। दरअसल कानपुर पहुंचकर वे अपना मूवमेंट करते, इससे पहले ही पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।