हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग की ओर से शनिवार को एल्युमिनाई इंटरैक्शन का आयोजन किया गया. सीरीज के पहले चरण की हाइब्रिड मोड पर किया गया. विशिष्ट अतिथि संस्थान के पूर्व छात्र व फ्रेट कारीडोर कारपोरेशन आफ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर वित्त नव गोयल से गेट यूपीएससी व रोजगार की संभावनाओं जुड़े सवाल पूछे. उन्होंने स्टूडेंट्स को सफलता के मंत्र दिए. कुलपति प्रो. समशेर ने स्टूडेंट्स को कारपोरेट जगत तक पहुंचने की जानकारी दी.


कानपुर (ब्यूरो) संयोजक डा। संजीव कुमार ने बताया कि विशिष्ट अतिथि नव गोयल ने 2011 में एचबीटीयू से ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग में बीटेक किया था और यूपीएससी 2014 परीक्षा में देश में 627 रैंक हासिल की थी। स्कूल आफ इंजीनियङ्क्षरग के अधिष्ठाता प्रो। के। राज ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में 205 प्रतिभागी आए। इसका सीधा प्रसारण इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग के यूट््यूब चैनल पर भी किया गया। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन है।

Posted By: Inextlive