अफीम कोठी के बाद अब ब्रह्मनगर चौराहा के पास सीसामऊ बाजार जाने वाले रास्ते पर डाट नाला पांच फीट धंस गया है. इसके कारण वाहन चालकों को दूसरी तरफ घूमकर जाने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ा. डाट नाला धंसने की जानकारी मिलने पर नगर निगम ने चारों तरफ बैरीकेङ्क्षडग लगाकर काम शुरू करा दिया है. अगले हफ्ते से त्योहारों को देखते हुए नगर निगम तेजी से डाट नाला बंद कराने और रास्ता चालू करने में जुट गया है.


कानपुर (ब्यूरो) वहीं, 12 दिनों से धंसा अफीम कोठी डाट नाला को बनाने के लिए अब नमामि गंगे की विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है। डाट नाला में आने वाली दूषित पानी के डायवर्जन के लिए बालू की बोरियां लगा जा रही है। डाट नाला के निर्माण में करीब तीस लाख रुपए का खर्च आएगा और बीस दिन में व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी।

'' डाट नाला के निर्माण के लिए नमामि गंगे की टीम की मदद ली जा रही है। नाले पर बने 14 मकानों और दुकानों को खाली कराया गया है। जरूरत पडऩे पर इनको तोड़ा जा सकता है.ÓÓआरके ङ्क्षसह, अधिशाषी अभियंता नगर निगम

Posted By: Inextlive