50 परसेंट स्ट्रेंथ के साथ सेंट्रल स्कूल में शुरू हुई पढ़ाई
- बाकि स्टूडेंट ने घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की
- नौवीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स बुलाए गए KANPUR: सेंट्रल स्कूल में थर्सडे से 50 परसेंट स्ट्रेंथ के साथ पढ़ाई शुरू हो गई। नई व्यवस्था के तहत 50 परसेंट स्टूडेंट्स ने स्कूल पहुंचकर पढ़ाई की, तो वहीं 50 परसेंट स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन पढ़ाई का ऑप्शन चुना। दरअसल एक अप्रैल से सभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं क्लास तक ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से दिए गए थे.ऐसे में सभी स्कूलों की ओर से पढ़ाई हुई, मगर उपस्थिति 50 फीसद रही। 50 परसेंट स्टूडेंट्स को ही बुलावाकेंद्रीय विद्यालय आईआईटी के प्रिंसिपल आरएन वडालकर ने बताया कि पहले दिन उपस्थिति 50 परसेंट के बराबर रही। इसी तरह केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर नंबर एक के टीचर एसके वर्मा ने बताया कि स्कूल में उपस्थिति 50 परसेंट रही। 50 परसेंट स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया था। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी 50 परसेंट स्टूडेंट ही उपस्थित रहे।