कॉलेजों में स्टूडेंट्स लेंगे एंटरप्रेन्योरशिप का 'मंत्रÓ
कानपुर (ब्यूरो) अगर किसी स्टूडेंट के आइडिया में दम होगा और उसके परिणाम अच्छे होने की उम्मीद होगी तो ऐसे स्टूडेंट्स को बजट की टेंशन नहीं रहेगी। उन्हें सरकारी मदद दी जाएगी। प्रोजेक्ट के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसके लिए उसे यूनिवर्सिटी में इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल में स्टूडेंट को पूरी डिटेल के साथ आवेदन करना होगा। वहां ग्रुप इंटरव्यू के बाद नाम आगे बढ़ाया जाएगा।
6 टीचर्स ने ली ट्रेनिंग
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल की सदस्य डॉ। शिल्पा कायस्थ देशपांडे, डॉ एकता खरे, डॉ प्रभात द्विवेदी, डॉ शिवेंदु रंजन, डॉ प्रशांत त्रिवेदी, डॉ। श्रीहर्षा ने गुजरात के गांधी नगर ईडीआईआई में आयोजित स्टार्टअप ओरिएंटेशन में ट्रेनिंग ली है। इसका उद्देश्य उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना था। जहां पर स्टार्टअप के लिए तकनीक के उपयोग, विविध फंडिंग स्कीमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। अब ये टीचर्स स्टूडेंट्स को उद्यमिता के गुर सिखाएंगे।
यूनिवर्सिटी में बनी है सेल
सीएसजेएमयू में इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल बनाया गया है। यहां इस साल कई स्टूडेंट्स ने शानदार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए हैं। उनकी काफी सराहना हुई है। यूनिवर्सिटी कैंपस से आगे बढ़कर हर कॉलेज के स्टूडेंट्स के हुनर को आगे लाने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है। हर कॉलेज में एक सेल प्रभारी बनाया जाएगा। जो यूनिवर्सिटी से सामंजस्य बनाकर युवाओं के हुनर को निखारेंगे।
700 के करीब कॉलेज यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड
6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स कॉलेजों में कर रहे पढ़ाई
6 टीचर्स एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग के लिए गए थे गुजरात
कोट :
यूनिवर्सिटी में इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल अच्छा काम कर रही है, यहां कई स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। युवाओं को स्किल निखर रहा है। अब कॉलेजों में भी सेल बनाए जाएंगे।
डॉ। शिल्पा कायस्थ, प्रभारी, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल