सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज में बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी बीपीटी लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स का दल शैक्षणिक टूर के लिए बनारस गया. यह दल सैटरडे तक शैक्षणिक भ्रमण पर रहेगा. स्टूडेंट्स बनारस में स्थित किरण रिहैबिलिटेशन केंद्र जो कि देश का जाना माना पुनर्वास सेंटर है. उसमें संचालित विभिन्न सेवाओं का अवलोकन और अध्ययन भी करेंगे.


कानपुर (ब्यूरो) इस पुनर्वास सेंटर की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और यह सेंटर स्पेशल एजुकेशन विकलांगता और पुनर्वास चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है। किरण पुनर्वास चिकित्सा केंद्र भारतीय पुनर्वास संस्था और स्विट्जरलैंड से संबद्ध है। शैक्षणिक दल के साथ संरक्षक के रूप में संस्थान के सहायक आचार्य आदर्श कुमार श्रीवास्तव और सहायक आचार्या आकांक्षा बाजपेई भी गई हैं।

Posted By: Inextlive