कल्चरल प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट
कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएमयू में मनाए जा रहे दीक्षोत्सव सप्ताह में सैटरडे को कल्चरल प्रोग्राम हुए। हॉबी क्लब और स्टूडेंट काउंसिल के कैंडीडेट्स ने लोक नृत्य की सोलो और ग्रुप डांस की परफार्मेंस से आडिटोरियम में तालियां बटोरीं। उद्घाटन वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक और प्रोवीसी प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। आत्मोदय हॉबी क्लब के कल्चरल क्लब और स्टूडेंट काउंसिल के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट शो किया। सोलो डांस में जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेश डिपार्टमेंट की नेहा त्रिपाठी ने बाजी मारी। वहीं सिंगिंग में साहिल गुप्ता, सात्विक दीक्षित, अनामिक शर्मा ने विनर रहे। इंस्ट्रूमेंटल में हनी त्रिपाठी और कृष्णा भदौरिया विजेता रही। इस मौके पर डॉ। ममता तिवारी और सीएसजेएमयू में मनाए जा रहे दीक्षोत्सव सप्ताह में सैटरडे को कल्चरल प्रोग्राम हुए। हॉबी क्लब और स्टूडेंट काउंसिल के कैंडीडेट्स ने लोक नृत्य की सोलो और ग्रुप डांस की परफार्मेंस से आडिटोरियम में तालियां बटोरीं। उद्घाटन वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक और प्रोवीसी प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। आत्मोदय हॉबी क्लब के कल्चरल क्लब और स्टूडेंट काउंसिल के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट शो किया। सोलो डांस में जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेश डिपार्टमेंट की नेहा त्रिपाठी ने बाजी मारी। वहीं सिंगिंग में साहिल गुप्ता, सात्विक दीक्षित, अनामिक शर्मा ने विनर रहे। इंस्ट्रूमेंटल में हनी त्रिपाठी और कृष्णा भदौरिया विजेता रही। इस मौके पर डॉ। ममता तिवारी और अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।