यूक्रेन-रूस के बीच हुए युद्ध के दौरान वापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को अब अपने करियर को लेकर चिंता सताने लगी है. इस संबंध में वेडनेसडे को तकरीबन बीस से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के माध्यम से सीएम को अपने करियर को लेकर गुहार लगाई है. मांग की गई कि यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स को अपनी बाकी की एजुकेशन के लिए यहां के कॉलेजों में जगह दी जाए.सके.


कानपुर (ब्यूरो) हाल में यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट तुषार निगम ने बताया कि मिशन गंगा के तहत वह अपने वतन लौटकर बेहद खुश हैं। पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 2400 स्टूडेंट्स यूक्रेन में एजुकेशन ले रहे थे, लेकिन अब उनका भविष्य अंधकार में है। देशभर में 650 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स को यहां पर जगह मिल जाए तो इनका भविष्य संवर जाएगा। इस दौरान सिटी के अलग-अलग एरिया से लगभग बीस स्टूडेंट्स मौजूद थे, ज्ञापन लेने के बाद डीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी बात शासन तक पहुंचाई जाएगी।

Posted By: Inextlive