बीएचयू में भड़की विरोध की आग कानपुर पहुंची
-सीएसजेएमयू और आईआईटी में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, घंटों चला हंगामा
- यूनिवर्सिटी गेट पर पुतला फूंकने को लेकर पुलिस से भिड़े एबीवीपी कार्यकर्ता - विरोध में उपवास कर रहे युवजन सभा की हूटिंग से बढ़ा मामला, पुलिस से झड़प KANPUR: बीएचयू में छात्राओं से छेड़छाड़ और पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भड़की विरोध की आग कानपुर भी पहुंच गई है। ट्यूजेड को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और देश के सबसे बड़े तकनीकी संस्थान आईआईटी में छात्रों ने घंटों हंगामा किया। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। यूनिवर्सिटी गेट पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुतला फूंकने को लेकर पुलिस से झड़प हो गई। वहीं यूनिवर्सिटी के गेट पर उपवास कर विरोध कर रहे समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने हूटिंग की तो मामला और बढ़ गया। हूटिंग पर भड़के स्टूडेंट्सएबीवीपी के जिलाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को यूनिवर्सिटी गेट पर बीएचयू में हुई घटना के विरोध में बीएचयू प्रशासन और बनारस पुलिस का पुतला फूंकने के लिए कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। पुतला फूंकने जाते समय इंस्पेक्टर कल्याणपुर में पुतला छीना तो एबीवीपी कार्यकर्ता भ्ाड़क गए।
कई थानों का फाेर्स पहुंचाइस हंगामें के दौरान सिपाहियों के कार्यकर्ताओं से मारपीट के बाद मामला और बढ़ गया। जिसके बाद सीओ कल्याणपुर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। एबीवीपी कार्यकर्ता पुतला फूंकने पर अड़े थे, ऐसा नहीं होता देख युवजन सभा के लोगों ने हूटिंग की तो मामला और भी गर्मा गया। सीओ कल्याणपुर के काफी देर समझाने के बाद मामला शांत हुआ।