फीस बढ़ाने के विरोध स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, दो बेहोश
कानपुर (ब्यूरो) एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल पीएचडी की फीस 35 हजार, बीफार्मा की फीस 1.10 लाख रुपए कर दी गई है। इसके साथ कॉलेजों में परीक्षा शुल्क के नाम पर दोगुनी वसूली हो रही है। कॉलेजों में प्रति सेमेस्टर 1200 से अधिक परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है जबकि यह शुल्क पहले 700 रुपये था। पदाधिकारियों ने छात्रावास और मेस का शुल्क सेमेस्टर के आधार पर लेने, बैक पेपर में अधिक शुल्क, हेल्थ साइंस इंस्टिट्यूट की ओर से लिए गए बैक पेपर शुल्क को वापस करने, लिंगदोह समिति के आधार पर छात्रसंघ चुनाव कराने समेत 17 सूत्रीय मांगों को रखा।
गेट फांद कर अंदर घुसे
हंगामा बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एकेडमिक भवन में जाने वाले गेट को बंद किया। इसके चलते पुलिस और छात्रों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान एक छात्रा और एक छात्र बेहोश हो गए। उन्हें एंबुलेंस से हेल्थ साइंस सेंटर ले जाया गया। इस दौरान छात्र गेट फांदकर भीतर पहुंच गए और जबरन गेट खोलकर धरने पर बैठ गए। हंगामा करने वाले छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। विरोध चलता रहेगा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्टूडेंट्स का हंगामा देख कल्याणपुर थाने के साथ ही नवाबगंज और बिठूर थाने की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ी। तब जाकर पुलिस फोर्स ने आक्रोशित स्टूडेंट्स को संभाला। हंगामे को देखते हुए कैंपस में फोर्स तैनात कर दी गई है। काफी समझाने के बाद करीब तीन घंटे में माहौल शांत हुआ।