दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान चूज टू रिफ्यूज से जुडऩे के लिए संडे सुबह की पहली किरण के साथ सीएसजेएमयू और डीएवी कालेज के एनएसएस वालंटियर आईटीआई पांडुनगर के एनसीसी कैडेट्स और स्कूली स्टूडेंट्स ने परमट घाट पर आना शुरू कर दिया. आते ही हाथों में ग्लव्स पहनकर घाट से गंगा की सफाई शुरू कर दी.

कानपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान चूज टू रिफ्यूज से जुडऩे के लिए संडे सुबह की पहली किरण के साथ सीएसजेएमयू और डीएवी कालेज के एनएसएस वालंटियर, आईटीआई पांडुनगर के एनसीसी कैडेट्स और स्कूली स्टूडेंट्स ने परमट घाट पर आना शुरू कर दिया। आते ही हाथों में ग्लव्स पहनकर घाट से गंगा की सफाई शुरू कर दी।

रशिया के आर्टम भी जुड़े
गंगा किनारे सफाई को लेकर सीएसजेएमयू और डीएवी कालेज की एनएसएस यूनिट के वालंटियर्स और स्टूडेंट पहुंचे। यहां पर सीएसजेएमयू में रशिया से पढऩे आए आर्टम भी अभियान को जानकर टीचर्स के साथ घाट पर पहुंचे। उन्होंने परमट घाट और गंगापार जाकर प्लास्टिक को साफ किया। यहां डॉ। श्याम मिश्रा, डॉ। मानस उपाध्याय, डॉ। चंद्र सौरभ, आशुतोष और नैैंसी आदि रहे।

आईटीआई से आए कैडेट्स ने भी संभाला मोर्चा
आईटीआई पांडु नगर से एनसीसी कैडेट्स और स्टूडेंट्स घाट पर पहुंचे। खाकी वर्दी में जोश के साथ कैडेट्स ने घाट और गंगा किनारे पड़ी पालिथीन को साफ किया। साथ ही सफाई मेें लगे लोगो की मदद की। यहां एनसीसी हेड अमरनाथ, श्रवण शुक्ला, विवेक शुक्ला, भानु प्रताप और अमित दीक्षित रहे।

स्कूली बच्चे भी रहे मौजूद
अभियान से स्कूली बच्चे भी जुड़े। घाट पर पहुंचे बच्चों ने सफाई के अलावा स्लोगन लगी तख्तियां आदि लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज रोकने के लिए अवेयर किया। यहां रायल ड्रीम वल्र्ड स्कूल और स्वीट एंजल समेत कई स्कूल के बच्चे रहे।

Posted By: Inextlive