एआई का लेसन पढ़ेंगे स्टूडेंट और टीचर
- आईआईटी के स्टूडेंट्स की तरह सीबीएसई के स्टूडेंट्स को भी दी जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी
- क्लास 9 और 10 के स्टूडेंट्स को एआई पढ़ा सकें इसके लिए टीचर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग KANPUR: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का लेसन सीबीएसई के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। टीचर्स को पहले स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। दरअसल, आईआईटी, एचबीटीयू जैसे इंस्टीट्यूट्स में एआई के जरिए इनोवेशन हो रहा है। सीबीएसई बोर्ड ने इंटेल के साथ करार किया है और जल्द कैपेसिटी बि¨ल्डग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसका पूरा शिड्यूल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीबीएसई के डायरेक्टर स्किल एजूकेशन एंड ट्रे¨नग डॉ। बिस्वजीत साहा की ओर से इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया गया। ये है शेड्यूल नौवीं क्लास के लिए: (जो शिक्षक पढ़ाते हों) 10 से 12 अगस्त : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तकसात से नौ सितंबर : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक
10वीं क्लास के लिए : जो शिक्षक पढ़ाते हों 27 से 30 जुलाई : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक 24 से 27 अगस्त : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक 21 से 24 सितंबर : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तकटीचर्स के लिए खुद की स्किल को और डेवलप करने का एक अच्छा मौका है। टीचर इस ट्रे¨नग प्रोग्राम में हिस्सा जरूर लें।
- बल¨वदर सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई