वीआईपी रोड स्थित डीजी कॉलेज की चौथी मंजिल से बीए की छात्रा ने छलांग लगा दी. चौथी मंजिल से नीचे गिरी छात्रा को देख कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिस और परिजनों को सूचना देने के बाद प्रिंसिपल डॉ. सुनंदा द्विवेदी और दो टीचर्स सुनीता आर्या और सुमन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए छात्रा को अपनी कार से हैलट में भर्ती कराया. जहां जीएसवीएम के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला भी मौके पर पहुंचे. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. इसे लेकर पुलिस से परिजनों की तीखी बहस भी हुई.

कानपुर (ब्यूरो) मूलगंज के मछली का हाता निवासी मोहम्मद इशहाक के परिवार में पत्नी मशहुदा, तीन बेटियां मंतशा, एमन और 20 साल की अदीबा इरशाद थीं। परिवार में एक बेटा फुजैल भी है। इशहाक की बिसाती बाजार में कॉस्मेटिक शॉप है। अदीबा इरशाद डीजी कॉलेज में बीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट है। इन दिनों सेकेंड सेमेस्टर के मिड सेशन के एग्जाम चल रहे हैैं। मंडे को एजुकेशन का पेपर था। अदीबा सुबह 9.30 पर एग्जाम देने के लिए घर से निकली थीं।

नकाब उतार कर लगा दी छलांग
कॉलेज पहुंचने के बाद एग्जामिनेशन हॉल में गई। जहां नकाब उतारने के बाद चप्पल उतारीं और चौथी मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गई। इसके बाद छलांग लगा दी। तेज आवाज के साथ नीचे गिरने पर स्टूडेंट व टीचर क्लॉसेज से निकल कर बाहर आ गए ं। अदीबा को गिरा देखकर प्रिंसिपल और टीचर्स ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

मौत के साथ ही हो गया राज दफन
बेटी के घायल होने की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। तब तक अदीबा को आईसीयू में पहुंचा दिया गया था। बेटी की हालत सुन परिजनों में कोहाराम मच गया। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अदीबा ने चौथी मंजिल से मौत की छलांग क्यों लगाई? अदीबा की मौत के साथ ही ये राज भी दफन हो गया।

परिजनों और पुलिस के बीच हुई बहस
अदीबा की मौैत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसे लेकर परिजनों और पुलिस के बीच बहस भी हुई। इंस्पेक्टर ग्वालटोली धनंजय ङ्क्षसह ने बताया कि क्लास में रखा उसका बैग और मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बैग में कोई सुसाइड नोट या अन्य सामग्री नहीं मिली। मोबाइल की सीडीआर भी निकलवाई जाएगी। इसके अलावा जिस इमारत से अदीबा नीचे गिरी, उसके सामने एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से उक्त कैमरे की डीवीआर मांगी है।

डॉक्टरों का इशारा सुसाइड की ओर
हैलट में अदीबा का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि अदीवा को आई चोटों के हिसाब से उसके आत्महत्या करने की संभावना है। डॉक्टरों के मुताबिक नीचे गिरने से उसके कमर के नीचे का हिस्सा ज्यादा चुटहिल हुआ। दाहिनी पैर की हड्डी टूट गई थी। इसका मतलब है कि उसने नीचे छलांग लगाई। गिरने पर आई अंदरूनी चोटों की वजह से उसकी मृत्यु हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी कुछ स्पष्ट होगा। वहीं कालेज की प्राचार्य डाक्टर सुनंदा दुबे ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रशासन को इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

' अदीवा के परिजन जो तहरीर देंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी। पुलिस हत्या, हादसा या आत्महत्या तीनों ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है.Ó
त्रिपुरारी पांडेय, एसीपी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive