-बर्रा कारगिल पंप के पास हुआ हादसा, 11वीं का छात्र था भांजा, मामा बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे

KANPUR : बर्रा में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल मामा और राहगीर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पनकी निवासी रेखा पाल रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। रेखा के पति की मौत हो चुकी है। रेखा के तीन बेटों में सागर (16) सबसे छोटा था। सागर सरदार पटेल इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था। रेखा का मायका जरौली में है। बुधवार को सागर स्कूल की छुट्टी होने के बाद जरौली ननिहाल चला गया था। वहां से उसको मामा संतोष बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे। वे कारगिल पंप के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। एक राहगीर भी ट्राली की चपेट में आ गया। हादसे में सागर की मौत हो गई, जबकि संतोष और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को सागर की मौत का पता चला तो घर में कोहराम मच गया।

Posted By: Inextlive