बांसमंडी के रेडीमेड गारमेंट बाजार में आग लगने से अरबों रुपये का नुकसान हो गया है. साथ ही आग की चपेट में आए अरजन टावर एआर टावर सुपर हमराज मसूद कॉम्प्लेक्स हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावर की बिल्डिंग लगभग डैमेज हो गई है. इसके अंदर जाना खतरे से खाली नहीं है. कभी भी यह बिल्डिंग धराशायी हो सकती है. ऐसे में अब सभी इमारतों का स्ट्रक्चरल स्टैब्लिटी संरचनात्मक स्थिरता की जांच के लिए डीएम विशाख जी ने पांच डिपार्टमेंट्स के ऑफिसर्स की अगुवाई में टीम का गठन कर दिया गया है. टीम में एडीएम सिटी अतुल कुमार के नेतृत्व में आईआईटी केडीए नगर निगम लोक निर्माण विभाग और अग्निशमन के ऑफिसर्स को शामिल किया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) बांसमंडी में लगी आग में पांच कांप्लेक्स को बहुत नुकसान पहुंचा है। लगातार आग धधकने से भवनों की दीवारों में दरार आ गई है। जिससे यह सभी भवन कमजोर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिन भवनों में ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्हें ध्वस्त किया जाए या नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अब जांच के लिए डीएम विशाख जी ने आईआईटी कानपुर, केडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दमकल विभाग के अफसरों को मिलाकर टीम का गठन किया है। ताकि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके। दो हफ्ते के अंदर यह रिपोर्ट सौंपनी होगी।
शासन को भी भेजी जा रही अपडेट
बांसमंडी में लगी आग को लेकर पल-पल की अपडेट शासन को भी जिला प्रशासन भेज रहा है। गठित टीम की जानकारी भी प्रमुख सचिव गृह विभाग को भेजी गई है। इसके साथ ही डीएम ने समिति के सभी नामित सदस्यों से सुझाव भी मांगे हैं। साथ ही व्यापारियों से भी लगातार जिला प्रशासन संपर्क कर रहा है। ताकि उनकी राय को भी रिपोर्ट में जगह दी जा सके। अगर रिपोर्ट में बिल्डिंग में किसी तरह की क्षति पाई गई तो इन इमारतों को धराशायी किया जा सकता है। ताकि आसपास के रहने वाले लोगों को किसी तरह खतरे का सामना न करना पड़े।

टीम में इनको किया शामिल
प्रो। समित रे चौधरी, आईआईटी कानपुर
आशुतोष श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर केडीए
मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर नगर निगम
राकेश वर्मा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
दीपक कुमार शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर

&&इमारतों के स्ट्रक्चरल स्टैब्लिटी की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। इसमें केडीए के चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे कि भवन को कितनी क्षति हुई है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद जो उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी। आईआईटी के एक्सपर्ट भी भवनों की जांच कर रहे हैं.&य&य
विशाख जी, डीएम

Posted By: Inextlive