नीट पीजी एग्जाम की काउंसिलिंग में देरी के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की 12 दिन से चल रही हड़ताल थर्सडे शाम को खत्म हो गई. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में दिल्ली में पीएमओ और हेल्थ मिनिस्ट्री से मिले आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने काम पर लौटने का फैसला किया है.


कानपुर (ब्यूरो) सरकार को काउंसिलिंग के संबंध में उचित कदम उठाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। अगर इस दौरान ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जूनियर डॉक्टर्स काम ठप कर देंगे। थर्सडे को फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया की ओर से काम पर लौटने के फैसले के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में भी इलाज शाम को शुरू हो गया। अब फ्राईडे से हैलट व संबद्ध अस्पतालों में सामान्य तरह से ओपीडी व इनडोर सविर्सेस चलेंगी। साथ ही इलेक्टिव सर्जरी भी हो सकेंगी।

Posted By: Inextlive