शहर में दिन ढलते ही ग्रांड चेकिंग शुरू हो गई. नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था. ब्रीफिंग के बाद सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर आ गए. सीनियर ऑफिसर्स के आदेश के बाद एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार गंगा बैराज पर पहुंचे और शराब पीकर मस्ती करने वालों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया.

कानपुर (ब्यूरो)। शहर में दिन ढलते ही ग्रांड चेकिंग शुरू हो गई। नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था। ब्रीफिंग के बाद सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर आ गए। सीनियर ऑफिसर्स के आदेश के बाद एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार गंगा बैराज पर पहुंचे और शराब पीकर मस्ती करने वालों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया। दरअसल ये शहर का स्टंट प्वाइंट भी है लिहाजा यहां अलर्टनेस बढ़ाई गई। एक घंटे के अंदर ही 55 चालान किए गए, जबकि देर रात तक चेकिंग जारी रही। हालांकि गंगा बैराज, आनंदेश्वर मंदिर, वीआईपी रोड, रैना मार्केट, क्लब्स के पास पुलिस की तैनाती की गई थी।

र तरफ दिखी पुलिस
वहीं देर शाम एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ बड़ा चौराहा और परेड के आस-पास चेकिंग करती दिखाई दीं। एसीपी कल्याणपुर और एसीपी पनकी भी अपने इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग करते दिखाई दिए। चकेरी हाईवे पर और रामादेवी चौराहे पर पुलिस की चेकिंग लगाई गई। यहां बैरियर लगाकर चेकिंग की गई।

एसीपी नौबस्ता पुलिस फोर्स के साथ संजय वन और पराग डेयरी रोड पर भी चेकिंग करते दिखाई दिए।

Posted By: Inextlive