हाईड्रोलिक लैडर के चलते नहीं रुकेगी स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग
कानपुर (ब्यूरो)।शहर में स्ट्रीट लाइट की रिपयेरिंग में अब नगर निगम के हाइड्रोलिक लैडर बाधा नहीं बनेंगे। वर्तमान में नगर निगम के पास सात हाइड्रोलिक लैडर हैं जिनके जरिए नगर निगम के सभी 6 जोन में स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग के काम में मदद ली जाती है। हालांकि उनकी उम्र 10 वर्ष होने के चलते आए दिन खराब हो जाते है। इससे रिपेयरिंग वर्क प्रभावित होता है। समस्या को देखते हुए दो नए हाइड्रोलिक लैडर खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है।
27 लाख से स्मॉल लैडरहाइड्रोलिक लैडर न होने से स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग का काम प्रभावित होने को लेकर मार्ग प्रकाश विभाग ने नगर निगम को अपनी रिपोर्ट दी थी। सबसे ज्यादा समस्या जोन पांच व छह में आती है। मार्ग प्रकाश ने दो स्माल हाइड्रोलिक लैडर खरीदने का प्रस्ताव बनाकर दिया था।
जिनकी कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई गई थी। इस प्रस्ताव पर नगर निगम ने मोहर लगा दी है। जल्द ही दो हाइड्रोलिक स्माल लैडर मार्ग प्रकाश विभाग के पास होंगे।