Prostitution racket में फंसे स्ट्रास कॉन
प्रॉसिक्यूशन ने कहा कि 62 वर्षीय सोशलिस्ट फाइनेंस मिनिस्टर और किसी समय प्रेसिडेंटशिप के लिए फेवरिट स्ट्रासकान को कल 35,000 डॉलर की बेल पर छोड़ा गया। फ्रांसीसी सिटी लिली के मजिस्ट्रेट ने उम्मीद से दो दिन पहले स्ट्रासकॉन को बुलाया और उन पर वह एलिगेशन लगाया जिसका एक्यूज पाए जाने पर उन्हें 20 साल जेल की सजा हो सकती है। स्ट्रासकान के एक वकील रिचर्ड माल्का ने कहा, ‘‘स्ट्रासकॉन इस मामले में कल्पिट नहीं है और उन्हें कभी इस बात का आभास नहीं हुआ कि वे जिन लेडीज से मिले वे प्रॉस्टिट्यूट हो सकती हैं.’’ प्रॉसिक्यूशन लॉयर्स ने कहा कि डोमिनिक स्ट्रासकॉन को ज्यूडिशियल कंट्रोल में रखा गया है और उन्हें अपने लॉयर्स, विटनेसेस और प्रेस से कांटेक्ट करने से मना किया गया है।
स्ट्रासकॉन का नाम उस समय सामने आया जब पुलिस लिली और पेरिस के कुछ आलीशान होटलों में बेल्जियम बार्डर से प्रॉस्टिट्यूट को लाने से रिलेटेड मामले के इन्वेस्टिगेशन का काम कर रही थी।
स्ट्रासकॉन ने माना कि इंटरनेशनल मानिटरी फंड के हेड रहते हुए उन्होंने इस तरह की कुछ पार्टियों में भाग लिया जिनमें से एक में उनको इंटरटेन करने के लिए लेडीज वाशिंगटन आई थीं। बहरहाल उनके लॉयर्स का कहना है कि स्ट्रासकॉन को नहीं पता था कि उन लेडीज को इसके लिए पे किया गया। फ्रांस में प्रॉस्टीट्यूशन इनलीगल नहीं है लेकिन वकील इस बात का प्रूफ जुटा रहे हैं कि स्ट्रासकॉन को इस बात का पता था कि पार्टियां प्रास्टिट्यूशन का रैकेट चलाने वाले ब्रोकर गैंग ने आग्रेनाइज की थीं और गेस्ट ने अपनी कंपनीज के फंड का मिसयूज कर इसके लिए पेमेंट किया था। स्ट्रासकॉन ने पुलिस से कहा कि उन्हें इस बात का डाउट नहीं हुआ कि वे लेडीज प्रॉस्टीट्यूटस थी क्योंकि सीनियर पुलिस ऑफीसर्स ने उन्हें उनसे मिलवाया था।